हाफिज सईद ने लगायी यूएन में अर्जी, आतंकी लिस्ट से बाहर करने की लगायी गुहार
लाहौर : मुंबई हमले के मास्टरमाइंड हाफिज सईद ने संयुक्त राष्ट्र में एक याचिका दायर करके आतंकियों की लिस्ट से नाम हटाने की अपील की है. हाफिज ने व्यक्तिगत तौर पर नहीं अपने संगठन जमात-उद-दावा के नाम पर यह याचिका लगायी है. यूएन में याचिका दायर करने के लिए हाफिज ने लाहौर की एक कंपनी […]
लाहौर : मुंबई हमले के मास्टरमाइंड हाफिज सईद ने संयुक्त राष्ट्र में एक याचिका दायर करके आतंकियों की लिस्ट से नाम हटाने की अपील की है. हाफिज ने व्यक्तिगत तौर पर नहीं अपने संगठन जमात-उद-दावा के नाम पर यह याचिका लगायी है. यूएन में याचिका दायर करने के लिए हाफिज ने लाहौर की एक कंपनी का सहारा लिया है जो कानूनी मामलों में अंतरराष्ट्रीय तौर पर मदद के लिए सक्षम है.
पाकिस्तान ने हाल में ही आतंकी हाफिज सईद को नजरबंदी से रिहा कर दिया. रिहा होने के तुरंत बाद हाफिज ने आग उगलना शुरू कर दिया. भारत को खुलेआम धमकी दी. भारत ने भी रिहाई पर पाकिस्तान को पत्र लिखा. भारत के इस पत्र का जवाब देते हुए पाकिस्तान ने इसे कानूनी आधार पर हुई रिहाई बता दिया. हाफिज की रिहाई पर अमेरिका ने भी नाराजगी जताते हुए. इसे बड़ी चूक करार दिया और नसीहत दी कि बड़े अंजाम भुगतने के लिए तैयार रहें.
गौरतलब है कि जमात- उद- दावा के मुखिया हाफिज सईद को नवंबर 2008 में हुए आतंकी हमले के लिए 1267 (यूएन सिक्यॉरिटी काउंसिल रेजॉलूशन) के तहत आतंकी घोषित किया है. हाफिज सईद जनवरी से नजरबंद था. संयुक्त राष्ट्र ने पहले ही हाफिज के संगठन पर प्रतिबंध लगा रखा है.