15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हैदराबाद में इवांका ट्रंप ने कही ये 10 बड़ी बातें

तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद में आयोजित वैश्विक व्यापार सम्मेलन में अमरीकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप की बेटी इवांका ट्रंप पहुंची हैं. इस तीन दिवसीय सम्मेलन के उद्घाटन समारोह को इवांका ने मंगलवार शाम संबोधित किया. इस दौरान भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी मौजूद थे. जानिए इवांका के संबोधन की 10 बड़ी बातें- भारत अमरीका का सच्चा […]

तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद में आयोजित वैश्विक व्यापार सम्मेलन में अमरीकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप की बेटी इवांका ट्रंप पहुंची हैं. इस तीन दिवसीय सम्मेलन के उद्घाटन समारोह को इवांका ने मंगलवार शाम संबोधित किया. इस दौरान भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी मौजूद थे. जानिए इवांका के संबोधन की 10 बड़ी बातें-

  • भारत अमरीका का सच्चा दोस्त है. इसे पहले ट्रंप ने भी भारत को सच्चा दोस्त बताया था.
  • नरेंद्र मोदी का चाय बेचने से प्रधानमंत्री की कुर्सी तक पहुंचना साबित करता है कि आमूलचूल बदलाव संभव है.
  • यह सम्मेलन भारत और अमरीका के बीच बढ़ते आर्थिक और सुरक्षा सहयोग का प्रतीक है.

हैदराबाद में हर कोई कह रहा ‘इवांका मेरी गली भी आओ’

इवांका ट्रंप के कारण हैदराबाद में भिखारियों पर शामत!

इवांका ट्रंप के बारे में ये बातें जानते हैं आप?

  • हैदराबाद बड़ी तेज़ी से इनोवेशन हब के रूप में उभरा है.
  • मुझे यह देखकर गर्व हो रहा है कि पहली बार एक मंच पर बड़ी संख्या में महिला उद्यमी जुटी हैं.
  • मेरे पिता के राष्ट्रपति बनने के बाद मुझे बिज़नेस छोड़ने का मौक़ा मिला और अब मैं देश के लिए काम कर रही हूं.
  • आज की तारीख़ में एक करोड़ एक लाख से ज़्यादा महिलाओं का अमरीका में ख़ुद का बिज़नेस है.
  • 2016 में महिला उद्यमियों को तीन फ़ीसदी से भी कम फ़ंड बिज़नेस स्थापित करने के लिए मिला.
  • आज भी कई देशों में महिलाएं बिना पुरुषों के सड़कों पर निकल पाती हैं. हमारी पहल से विकाशील देशों में महिलाओं को अपना बिज़नेस शुरू करने मदद मिलेगी.

पीएम मोदी के भाषण की अहम बातें

  • भारतीय मान्यताओं में महिलाओं को शक्ति का अवतार बताया गया है. हमारा मानना है कि महिलाओं का सशक्तीकरण हमारी विकास प्रक्रिया के लिेए आवश्यक है.
  • यह सम्मलेन पहली बार दक्षिण एशिया में आयोजित किया गया है. इसके ज़रिए हमें निवेशकों, उद्यमियों, एकैडमिशियनों और थिंक टैंकों को साथ लाने में मदद मिलेगी.
  • हम उस शहर में हैं जो शाइना नेहवाल, सानिया मिर्ज़ा और पीवी सिंधु के लिए जाना जाता है.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां क्लिक करें. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)

]]>

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें