राहुल गांधी ने किया पीएम मोदी पर हमला, कहा- 22 सालों का हिसाब, गुजरात मांगे जवाब…
अहमदाबाद: कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी गुजरात में बुधवार से दो दिन के अपने दौरे में चुनाव प्रचार करेंगे. यहां पहुंचने के पहले राहुल ने पीएम मोदी पर जोरदार हमला किया. उन्होंने अपने ट्विटर वॉल पर लिखा कि… 22 सालों का हिसाब, गुजरात मांगे जवाब. गुजरात के हालात पर प्रधानमंत्रीजी से पहला सवाल: 2012 में वादा […]
अहमदाबाद: कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी गुजरात में बुधवार से दो दिन के अपने दौरे में चुनाव प्रचार करेंगे. यहां पहुंचने के पहले राहुल ने पीएम मोदी पर जोरदार हमला किया. उन्होंने अपने ट्विटर वॉल पर लिखा कि…
22 सालों का हिसाब,
गुजरात मांगे जवाब.
गुजरात के हालात पर प्रधानमंत्रीजी से पहला सवाल:
2012 में वादा किया कि 50 लाख नए घर देंगे.
5 साल में बनाए 4.72 लाख घर.
आपको बता दें कि अपने दो दिन के दौरे के दौरान राहुल गांधी सूबे में चुनावी रैलियों और चुनावी सभाओं को संबोधित करेंगे. राहुल सबसे पहले गिर सोमनाथ जिले में स्थित प्रसिद्ध सोमनाथ मंदिर पहुंचेंगे और यहां पूजा अर्चना करेंगे, इसके बाद वे गुजरात की जनता को संबोधित करेंगे. राज्य में 9 एवं 14 दिसंबर को दो चरणों में मतदान होगा और 18 दिसंबर को नतीजे आयेंगे.