वाशिंगटन : अमेरिका ने सभी देशों से उत्तर कोरिया के साथ राजनयिक और आर्थिक संबंध तोड़ने की अपील की. अमेरिका ने चेतावनी दी, अगर युद्ध हुआ तो उत्तर कोरिया पूरी तरह बर्बाद हो जाएगा. अमेरिका ने यह चेतावनी गुरुवार को उत्तर कोरिया द्वारा बैलिस्टिक मिसाइल प्रक्षेपण किये जाने के बाद किया. इस प्रक्षेपण के बाद उत्तर कोरिया ने कहा था अब उसकी जद में पूरा अमेरिका आ गया है. इससे पहले गुरुवार को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने उत्तर कोरिया की तीखी आलोचना की थी.वेहाल में जब एशिया के लंबे दौरे पर आये थे तोचीनपरउन्होंनेउत्तर कोरिया से कारोबारी रिश्ते तोड़नेको कहा थाऔर उसका असर भी हुआ.
अमेरिका ने चीन से उत्तर कोरिया के लिए कच्चे तेल की आपूर्ति बंद करने का की अपील की है. उत्तर कोरिया के तानाशाह किम जोंग से व्यापारिक व कूटनीतिक संबंध तोड़ने के लिए अमेरिका ने सभी देशाों से आग्रह किया है. इसके लिए अमेरिका ने दबाव भी बढ़ाया है. संयुक्त राष्ट्र संघ सुरक्षापरिषद की आपादबैठक में अमेरिकीराजदूत निकी हेली ने कहा है कि उत्तर कोरिया के हाल के प्रक्षेपण से यह जरूरी हो गया है कि सभी देश उसे अलग-थलग कर दें.