लंदन : महिला प्रधान फिल्म लिपस्टिक अंडर माई बुर्का को लंदन में आयोजित टीवीई ग्लोबल सस्टैनेबिलिटी फिल्म अवार्ड्स में शीर्ष पुरस्कार मिला है. द फाउंडर्स अवार्ड्स ऑन सस्टैनेबिलिटी ऑन द बिग स्क्रीन की शुरुआत इसी साल हुई है और यह सामाजिक कार्यकर्ता सुरीना नरला द्वारा प्रायोजित है. लिपस्टिक अंडर माई बुर्का को इसी श्रेणी में पुरस्कार मिला है.
Advertisement
लंदन में लिपस्टिक अंडर माई बुर्का को मिला शीर्ष पुरस्कार
लंदन : महिला प्रधान फिल्म लिपस्टिक अंडर माई बुर्का को लंदन में आयोजित टीवीई ग्लोबल सस्टैनेबिलिटी फिल्म अवार्ड्स में शीर्ष पुरस्कार मिला है. द फाउंडर्स अवार्ड्स ऑन सस्टैनेबिलिटी ऑन द बिग स्क्रीन की शुरुआत इसी साल हुई है और यह सामाजिक कार्यकर्ता सुरीना नरला द्वारा प्रायोजित है. लिपस्टिक अंडर माई बुर्का को इसी श्रेणी में […]
द फाउंडर्स अवार्ड्स ऑन सस्टैनेबिलिटी ऑन द बिग स्क्रीन पुरस्कार के लिये निर्णायकों में मास्को के पहले आईमैक्स थियेटर के मालिक बीएफसी मीडिया लिमिटेड के प्रबंध निदेशक रिचर्ड क्रीसी, टेलीग्राफ मीडिया ग्रुप के लिये वैश्विक एवं ब्रिटेन के मनोरंजन निदेशक डेनिस पार्किंसन और सुरीना नरला शामिल थे. पैनल की अध्यक्षता पुरस्कार प्राप्त सिनेमैटोग्राफर, निर्देशक एवं पटकथा लेखक स्टीवन बर्नस्टीन ने की थी.
लिपस्टिक अंडर माई बुर्का का निर्माण प्रकाश झा ने किया है और इसकी निर्देशक हैं अलंकृता श्रीवास्तव. फिल्म में कोंकणा सेन शर्मा और रत्ना पाठक शाह एवं अन्य ने अभिनय किया है.फिल्मकारों की ओर से अभिनेत्री गैब्रिएला राइट ने नरला से पुरस्कार ग्रहण किया. ग्रैब्रिएला खुद भी एक फिल्मा निर्माता एवं महिला अधिकारों के लिये काम करने वाली सामाजिक कार्यकर्ता हैं. टीवीई ग्लोबल सस्टैनेबिलिटी फिल्म पुरस्कार की शुरआत वर्ष 2012 में हुई थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement