बीसीसीआई द्वारा जर्सी नंबर 10 को रिटायर करने के उपर पूर्व क्रिकेटरों के बयान को सुनिए
undefined भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने अंतरराष्ट्रीय मैचों के लिए गैर-सरकारी तौर पर नंबर 10 जर्सी को रिटायर करने का निर्णय लिया है। नंबर 10 जर्सी को सचिन तेंदुलकर ने एकदिवसीय क्रिकेट में कई सालों से और अपने इकलौते टी -20 अंतरराष्ट्रीय मैच में पहना था और यह केवल स्टार क्रिकेटर के साथ ही जुड़ […]
undefined
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने अंतरराष्ट्रीय मैचों के लिए गैर-सरकारी तौर पर नंबर 10 जर्सी को रिटायर करने का निर्णय लिया है। नंबर 10 जर्सी को सचिन तेंदुलकर ने एकदिवसीय क्रिकेट में कई सालों से और अपने इकलौते टी -20 अंतरराष्ट्रीय मैच में पहना था और यह केवल स्टार क्रिकेटर के साथ ही जुड़ जाएगा।हमने कुछ पूर्व क्रिकेटरों से पूछा कि क्या जर्सी नंबर 10 रिटायर करना सही है। आइए देखते है उन्होंने क्या जवाब दिया।