खेल के लिए अब भी क्रेजी हैं दीपिका

दीपिका पादुकोण बॉलीवुड की सबसे बेहतरीन और सफल अभिनेत्रियों में से एक हैं. वे इन दिनों कितनी व्यस्त चल रही हैं, इससे तो सभी वाकिफ हैं. लेकिन उनकी व्यस्तता में भी एक ऐसी चीज है जिसके लिए वे हमेशा वक्त निकाल ही लेती हैं और वह है खेल. दीपिका एक अभिनेत्री होने के साथ-साथ एक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 25, 2014 10:58 AM

दीपिका पादुकोण बॉलीवुड की सबसे बेहतरीन और सफल अभिनेत्रियों में से एक हैं. वे इन दिनों कितनी व्यस्त चल रही हैं, इससे तो सभी वाकिफ हैं. लेकिन उनकी व्यस्तता में भी एक ऐसी चीज है जिसके लिए वे हमेशा वक्त निकाल ही लेती हैं और वह है खेल.

दीपिका एक अभिनेत्री होने के साथ-साथ एक बेहतरीन खिलाड़ी भी रह चुकी हैं.

वे बचपन से ही पिता के साथ बैडमिंटन का खेलती आयी हैं और इस खेल में वे माहिर हैं. दीपिका को हर प्रकार के खेल से लगाव है. वे सभी खेलों को महत्वपूर्ण मानती हैं. उन्हें जब कभी किसी भी खेल से संबंधित कार्यक्रम के निमंत्रण आते हैं, तो उसके लिए समय निकालने की पूरी कोशिश करती हैं. हाल ही में हुए आइपीएल खेल के ओपनिंग के लिए भी उन्हें निमंत्रण आया था, जिसके लिए दीपिका वक्त निकाल कर पहुंच गयीं. इससे स्पष्ट होता है कि दीपिका को अभी भी खेल से बेहद दिलचस्पी है.

Next Article

Exit mobile version