उत्तर कोरिया के मसले पर संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद मंत्री स्तरीय बैठक करेगा
संयुक्त राष्ट्र : कोरियाई प्रायद्वीप को परमाणु मुक्त करने तथा उत्तर कोरिया के परमाणु कार्यक्रम तथा बैलेस्टिक मिसाइल परीक्षण रोकने के लिए उस पर दवाब बनाने के उद्देश्य से जापान आगामी 15 दिसंबर को संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की मंत्री स्तरीय बैठक की मेजबानी करेगा. संयुक्त राष्ट्र में जापान के दूत कोरो बेशो ने संवाददाता […]
संयुक्त राष्ट्र : कोरियाई प्रायद्वीप को परमाणु मुक्त करने तथा उत्तर कोरिया के परमाणु कार्यक्रम तथा बैलेस्टिक मिसाइल परीक्षण रोकने के लिए उस पर दवाब बनाने के उद्देश्य से जापान आगामी 15 दिसंबर को संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की मंत्री स्तरीय बैठक की मेजबानी करेगा.
संयुक्त राष्ट्र में जापान के दूत कोरो बेशो ने संवाददाता सम्मेलन में बताया कि बहुत कठोर प्रतिबंध लगाने के अलावा भी बहुत कुछ किया जाना चाहिए. किम जोंग उन के परमाणु और मिसाइल कार्यक्रम के वित्त पोषण और सामग्री को निशाना बनाते हुए परिषद ने पहले ही प्रतिबंध लगा दिया है.
इस महीने सुरक्षा परिषद की अध्यक्षता करने वाले बेशो ने कहा कि मंत्री स्तरीय बैठक से निकलने वाले निर्णय पर सदस्य चर्चा कर रहे हैं लेकिन यह अभी स्पष्ट नहीं है कि यह एक बयान होगा अथवा प्रस्ताव.
एंसी संभवना है कि महासचिव एंटोनियो गुटेरेस भी परिषद को संबोधित करेंगे और अमेरिकी अधिकारियों का कहना है कि अमेरिकी विदेश मंत्री रेक्स टिलरसन भी इस बैठक में शामिल होने की उम्मीद है.
बोशे ने बताया कि जापान के विदेश मंत्री तारो कोनो इस बैठक की अध्यक्षता करेंगे और कुछ मंत्री तथा उनके सहायक मंत्रियों के भी इसमें शामिल होने की संभावना है. हालांकि, बोशे ने उनका नाम बताने से मना कर दिया.
परिषद के सभी 15 सदस्यों ने उत्तर कोरिया के मंगलवार को ताकतवर मिसाइल परीक्षण कीकड़ी निंदा की थी. इस मिसाइल के बार में दक्षिण कोरिया के रक्षा मंत्रालय ने शुक्रवार को कहा था कि यह ताकतवर मिसाइल 13 हजार किलोमीटर तक मार करने की क्षमता है और इससे अमेरिका इसकी जद में आ गया है.