डार्विन का प्रजातियों की उत्पत्ति संशोधन दस्तावेज बिक सकता है पांच लाख पाउंड में
लंदन : चार्ल्स डार्विन का लंबे समय से लापता प्रजातियों की उत्पत्ति का पुनरीक्षण दस्तावेज ब्रिटेन में एक नीलामी में पांच लाख पाउंड में बिक सकता है. इस दस्तावेज में विकासात्मक जीव विज्ञान के बुनियादी कार्य के दूसरे संस्करण के लिए सुधार निर्दिष्ट किये गये थे. इन संशोधित दस्तावेजों के तथ्य लंबे समय तक डार्विन […]
लंदन : चार्ल्स डार्विन का लंबे समय से लापता प्रजातियों की उत्पत्ति का पुनरीक्षण दस्तावेज ब्रिटेन में एक नीलामी में पांच लाख पाउंड में बिक सकता है. इस दस्तावेज में विकासात्मक जीव विज्ञान के बुनियादी कार्य के दूसरे संस्करण के लिए सुधार निर्दिष्ट किये गये थे. इन संशोधित दस्तावेजों के तथ्य लंबे समय तक डार्विन के पत्राचार रिकॉर्ड से जाने जाते रहे, लेकिन दस्तावेजों का ठिकाना और यहां तक कि इनकी मौजूदगी भी शोधकर्ताओं के लिए रहस्य बनी रही.
ब्रिटेन में क्रिस्टीज नीलामीघर के अनुसार व्याख्यात्मक दस्तावेज की प्रति की पुन: खोज पहली बार बिना किसी पुनर्चना और अनुवाद का सटीक पठन उपलब्ध कराती है. यह डार्विन की कार्यविधि और दस्तावेजों के बारे में अंतर्दृष्टि उपलब्ध कराती है.
दूसरा जर्मन संस्करण जारी करने के प्रस्ताव के उत्तर में डार्विन ने अपने जर्मन अनुवादक एचजी ब्रोन को लिखा कि वह पिछले अंग्रेजी संस्करण के दस्तावेजों में कुछ और सुधार करना चाहते हैं. डार्विन ने कुछ सप्ताह बाद अपना कार्य पूरा करने के बाद ब्रोन को लिखा, मैंने तीसरे अंग्रेजी संस्करण के दस्तावेजों का मिलान दूसरे संस्करण से किया है जो जर्मन में अनुवादित हुआ था और सभी परिशिष्ट तथा सुधारों को पेंसिल लाइन से चिह्नित किया है. व्याख्यात्मक दस्तावेज अनुमानत: ब्रोन के पास थे जब 1862 में अचानक उनकी मौत हो गयी.