अमेरिका ने पाक को फिर चेताया, आतंकियों के लिए जन्नत ना बने पाक नहीं तो हम कर देंगे खात्मा
न्यूयोर्क : अमेरिका ने एक बार फिर आतंकियों के जन्नत बन चुके पाकिस्तान को चेताया है. अमेरिका में सीआईए के प्रमुख माइक पोंपियो ने कहा है अगर आतंकवादियों के लिए पाकिस्तान इसी तरह जन्नत बना रहा, तो हम यह सुनिश्चित करेंगे कि आतंकियों के ठिकानों को ध्वस्त कर दें. उन्होंने पाकिस्तान को चेताया कि वह […]
न्यूयोर्क : अमेरिका ने एक बार फिर आतंकियों के जन्नत बन चुके पाकिस्तान को चेताया है. अमेरिका में सीआईए के प्रमुख माइक पोंपियो ने कहा है अगर आतंकवादियों के लिए पाकिस्तान इसी तरह जन्नत बना रहा, तो हम यह सुनिश्चित करेंगे कि आतंकियों के ठिकानों को ध्वस्त कर दें. उन्होंने पाकिस्तान को चेताया कि वह आतंकवाद के खिलाफ कार्रवाई करे , अन्यथा ट्रंप प्रशासन उनसे निपटना जानता है. उन्होंने कहा कि आतंकवाद के खिलाफ अमेरिका की मुहिम को पाकिस्तान सुचारू रूप से चलने नहीं देना चाहता, वह हमारे आग्रह की अनदेखी कर रहा है. ऐसे में हमें कार्रवाई करने के लिए बाध्य होना पड़ेगा.
सीआईए ने कहा, पाकिस्तान को आंतकियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए. उनके ठिकानों को ध्वस्त करना चाहिए. अगर पाकिस्तान यह करने में नाकाम रहा तो हमें कार्रवाई करनी होगी. अमेरिका ने इस चेतावनी में किसी खास आतंकवादी संगठन का नाम नहीं लिया है.
सूत्रों के अनुसार पोंपियो ने यह बात सुरक्षा की चिंता करने वाले अमेरिका के कई थिंक टैंक के साथ हुई बैठक में कही है. इस बैठक में अमेरिका अपने कई अहम फैसले लेते हैं इस बैठक से पाक को यह संदेश देने की कोशिश की गयी है कि आतंकवाद पर अमेरिका कोई नरमी नहीं बरतेगा.
अमेरिका के डिफेंस सेक्रेटरी जेम्स मैटिस पाकिस्तान पहुंच गये हैं. अमेरिका इस तरह के कड़े संदेश के जरिये यह साफ करने की कोशिश कर रहा है कि पिछले दिनों हाफिज सईद की रिहाई और आतंकवाद पर पाक का लहजा उसे पसंद नहीं है. पाकिस्तान में हक्कानी और अफगान तालिबान जैसे आतंकी संगठन सक्रिय हैं और अमेरिका के लोगों को निशाना बना रहे हैं