घोषणापत्र : सत्ता में आने पर कांग्रेस देगी पाटीदारों को आरक्षण, सस्ते पेट्रोल-डीजल और बिजली का भी वादा

अहमदाबाद: गुजरात चुनाव के लिए कांग्रेस ने अपना घोषणापत्र पेश करते हुए ओबीसी की तर्ज पर कमजोर समुदायों के लिए विशेष श्रेणी आरक्षण, कृषि रिण माफी, श्रमिकों के लिए दस रपये में भोजन वाली इंदिरा कैंटीन सहित अन्य वादे किये. खास बात यह है कि हार्दिक पटेल के नेतृत्व वाली पाटीदार अनामत आंदोलन समिति के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 5, 2017 8:52 AM

अहमदाबाद: गुजरात चुनाव के लिए कांग्रेस ने अपना घोषणापत्र पेश करते हुए ओबीसी की तर्ज पर कमजोर समुदायों के लिए विशेष श्रेणी आरक्षण, कृषि रिण माफी, श्रमिकों के लिए दस रपये में भोजन वाली इंदिरा कैंटीन सहित अन्य वादे किये. खास बात यह है कि हार्दिक पटेल के नेतृत्व वाली पाटीदार अनामत आंदोलन समिति के साथ कांग्रेस के चुनावी समझौते में पार्टी ने पटेलों को विशेष श्रेणी में आरक्षण और ओबीसी कोटा के सारे लाभ देने का वादा किया है.

एक नजर कांग्रेस के वादों पर

1. कृषि कर्ज माफ, किसानों की बिजली देना प्राथमिकता. बिजली की कीमत आधी

2. गुजरात के 20 लाख युवाओं को रोजगार देंगे.

3. पेट्रोल 10 रुपये लीटर तक सस्ता कर देंगे

4. उच्च शिक्षावाले छात्रों को स्मार्टफोन और लैपटॉप

5. गुजरात के खिलाड़ियों को सम्मानित करेंगे

6. सस्ते इलाज के लिए सरदार यूनिवर्सल हेल्थ केयर कार्ड

7. व्यापारियों को जीएसटी में विशेष छूट

8. 20 लाख एलआइजी और एमआइजी फ्लैट बनायेंगे

9. इबीसी व आरक्षण पाटीदार व गैर आरक्षित लोगों के लिए शिक्षा और रोजगारी का समान अधिकार

10. पाटीदारों को एसटी/एससी/ओबीसी के 49 फीसदी को छुए बिना आर्टिकल 31(c) के ध्यान में रखते हुए आर्टिकल 46 के तहत आरक्षण

Next Article

Exit mobile version