राहुल गांधी की जबरदस्त जुगलबंदी: जुमलों की बेवफाई मार गई, बाकी कुछ बचा तो – महंगाई मार गई
अहमदाबाद : कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर कटाक्ष करते हुए अपना सातवां सवाल किया है. उन्होंने अपने ट्विटर वॉल पर इस बार जबरदस्त जुगलबंदी करते हुए भाजपा सरकार पर हमला किया है. उन्होंने मंगलवार सुबह ट्वीट किया… 22 सालों का हिसाब #गुजरात_मांगे_जवाब प्रधानमंत्रीजी-7वां सवाल: जुमलों की बेवफाई मार […]
अहमदाबाद : कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर कटाक्ष करते हुए अपना सातवां सवाल किया है. उन्होंने अपने ट्विटर वॉल पर इस बार जबरदस्त जुगलबंदी करते हुए भाजपा सरकार पर हमला किया है. उन्होंने मंगलवार सुबह ट्वीट किया…
22 सालों का हिसाब #गुजरात_मांगे_जवाब प्रधानमंत्रीजी-7वां सवाल:
जुमलों की बेवफाई मार गई
नोटबंदी की लुटाई मार गई
GST सारी कमाई मार गई
बाकी कुछ बचा तो – महंगाई मार गई
बढ़ते दामों से जीना दुश्वार बस अमीरों की होगी भाजपा सरकार?
यहां उल्लेख कर दें कि राहुल गांधी पीएम मोदी से 22 सवाल पूछेंगे.
ये है राहुल गांधी का ट्वीट
22 सालों का हिसाब#गुजरात_मांगे_जवाब
प्रधानमंत्रीजी-7वाँ सवाल:
जुमलों की बेवफाई मार गई
नोटबंदी की लुटाई मार गई
GST सारी कमाई मार गई
बाकी कुछ बचा तो –
महंगाई मार गईबढ़ते दामों से जीना दुश्वार
बस अमीरों की होगी भाजपा सरकार? pic.twitter.com/1S8Yt0nI7B— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) December 5, 2017