राहुल गांधी ने दी भाजपा समर्थकों को ”जादू की झप्पी”, कहा – गलती हो जाती है, लव यू ऑल

नयी दिल्ली : महंगाई के मोर्चे पर केंद्र सरकार को घेरने के लिए किये गये ट्वीट में गलत आंकड़े पेश करने पर घिरे कांग्रेस उपाध्‍यक्ष राहुल गांधी ने अब भाजपा समर्थकों और नरेंद्र मोदी पर चुटकी ली है. राहुल ने बुधवार सुबह अपने ट्विटर वॉल पर लिखा कि भाजपा के मेरे सभी मित्रों के लिए: […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 6, 2017 1:09 PM

नयी दिल्ली : महंगाई के मोर्चे पर केंद्र सरकार को घेरने के लिए किये गये ट्वीट में गलत आंकड़े पेश करने पर घिरे कांग्रेस उपाध्‍यक्ष राहुल गांधी ने अब भाजपा समर्थकों और नरेंद्र मोदी पर चुटकी ली है. राहुल ने बुधवार सुबह अपने ट्विटर वॉल पर लिखा कि भाजपा के मेरे सभी मित्रों के लिए: मैं नरेंद्र भाई की तरह नहीं हूं, एक इंसान हूं… हम गलतियां करते हैं और इससे जीवन दिलचस्प होता है… गलती की ओर ध्यान दिलाने के लिए शुक्रिया… कृपया, आगे भी ऐसा करते रहें, इससे सच में मुझे सुधार करने में सहायता करती है. आप सभी को प्यार…

यहां चर्चा कर दें कि मंगलवार को राहुल ने प्रधानमंत्री से सातवां सवाल किया था, लेकिन इसमें उन्होंने जो आंकड़े दिये, उनमें गणित की गलती कर बैठे थे जिसपर भाजपा वालों ने फौरन प्रतिक्रिया दी थी और उनकी आलोचना भी की थी. केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने सवालों से पहले राहुल गांधी के होमवर्क पर सवाल उठा दिया था.

दरअसल, राहुल ने महंगाई के मुद्दे पर मोदी सरकार को कटघरे में खड़ा करते हुए ट्वीट किया था, लेकिन इससे उल्टे उनके ‘गणित ज्ञान’ पर सवाल खड़े हो गये, हालांकि उन्होंने करीब साढ़े 3 घंटे बाद एक और ट्वीट कर गलती सुधारने की कोशिश की.

Next Article

Exit mobile version