द साइलेंस ब्रेकर टाइम मैगजीन के पर्सन ऑफ द ईयर घोषित
न्यूयॉर्क : प्रतिष्ठित टाइम मैगजीन ने वर्ष 2017 के पर्सन ऑफ ईयर का एलान कर दिया है. इस बार पर्सन ऑफ द ईयर द साइलेंस ब्रेकर को घोषित किया गया है. साइलेंस ब्रेकर उन्हें कहा गया है, जिन्होंने यौन शोषण के खिलाफ अपनी चुप्पी तोड़ी और इस बारे में खुल कर बात की. ऐसे लोग […]
न्यूयॉर्क : प्रतिष्ठित टाइम मैगजीन ने वर्ष 2017 के पर्सन ऑफ ईयर का एलान कर दिया है. इस बार पर्सन ऑफ द ईयर द साइलेंस ब्रेकर को घोषित किया गया है. साइलेंस ब्रेकर उन्हें कहा गया है, जिन्होंने यौन शोषण के खिलाफ अपनी चुप्पी तोड़ी और इस बारे में खुल कर बात की. ऐसे लोग अपने साथ हुए यौन दुर्व्यवहार या शोषण की कहानी लेकर सामने आये.
टाइम मैगजीन सौ सालों से पर्सन ऑफ ईयर का एलान कर रही है. टाइम पर्सन ऑफ द ईयर वैसे लोगों या लोगों के समूह को दिया जाता है, जिन्होंने उस साल खबरों को सबसे ज्यादा प्रभावित किया हो.