12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कौन मारेगा गुजरात में बाजी ? जानने के लिए पढ़ें 5 बड़े ऑपिनियन पोल्स

नयी दिल्ली/ अहमदाबाद : गुजरात चुनाव के महासमर में कौन सी पार्टी कमाल करेगी यह तो 18 दिसंबर को ही पता चलेगा लेकिन इससे पहले आए सभी 5 ऑपिनियन पोल्स की कहानी आपको भी पता होनी चाहिए क्योंकि किसी पोल में भाजपा के बड़े अंतर से जीतने की संभावना व्यक्त की गयी है तो किसी […]

नयी दिल्ली/ अहमदाबाद : गुजरात चुनाव के महासमर में कौन सी पार्टी कमाल करेगी यह तो 18 दिसंबर को ही पता चलेगा लेकिन इससे पहले आए सभी 5 ऑपिनियन पोल्स की कहानी आपको भी पता होनी चाहिए क्योंकि किसी पोल में भाजपा के बड़े अंतर से जीतने की संभावना व्यक्त की गयी है तो किसी में भाजपा बेहद कम अंतर से जीत दर्ज करती नजर आ रही है. हालांकि, यह साफ है कि इस बार कांग्रेस और भाजपा के बीच कांटे की टक्कर होने जा रही है. अगर इन चारों पोल्स का गंभीर रूप से आंकलन किया जाए तो भी राज्य में भाजपा की वापसी होती दिख रही है. औसत की बात करें तो भाजपा करीब 112 सीटों के साथ विजयी पार्टी होगी. आइए एक नजर डालते हैं इन 5 बड़े ऑपिनियन पोल्स पर…

क्या कहता है टाइम्स नाउ का सर्वे
गुजरात चुनाव में भाजपा और कांग्रेस दोनों के बीच सर्वे में कांटे की टक्कर होने की उम्मीद जतायी गयी है. टाइम्स नाउ के हालिया सर्वे में जहां भाजपा और कांग्रेस के बीच जीत का अंतर कम हुआ है. ताजा सर्वे की मानें तो दोनों पार्टियों को 43% वोट मिलेंगे. 182 विधानसभा सीटों में से भाजपा के 91 से 99 (+) और कांग्रेस के 78 से 86 सीटें जीतने की उम्मीद जतायी गयी है. इसी चैनल के अगस्त में किये सर्वे में भाजपा अच्छी बढ़त बनाये नजर आ रही थी. उसी एजेंसी द्वारा अगस्त में हुए सर्वे और हाल के सर्वे में यह बदलाव दिख रहा है. अगस्त के सर्वे में भाजपा 150 प्लस सीटें जीत रही थी जबकि कांग्रेस 30 प्लस सीटें. यहां चर्चा कर दें कि 2012 के चुनाव में भाजपा ने 115 सीटों पर परचम फहराया था जबकि कांग्रेस ने 61 सीटों पर जीत दर्ज की थी.

एबीपी न्यूज-सीएसडीएस

एबीपी न्यूज और सीएसडीएस के सर्वे के अनुसार वोट शेयर में कांग्रेस और भाजपा के बीच मुकाबला बराबरी का नजर आ रहा है. कांग्रेस को 43% और भाजपा को भी 43% वोट शेयर मिलने का अनुमान व्यक्त किया गया है. सीटों की बात करें तो सर्वे ने कांग्रेस के लिए थोड़ी उम्मीद जगा दी है. एबीपी न्यूज के फाइनल ऑपिनियन पोल में कांग्रेस को 82 और भाजपा को 95 सीटें मिलने का अनुमान जताया गया है.

टीवी 9 के सर्वे में भजपा को बढ़त

टीवी 9 के सर्वे में भी भाजपा बेहतर प्रदर्शन करती दिख रही है. वोट शेयर पर नजर डालें तो भाजपा को 47%, कांग्रेस को 42% और अन्य को 11% वोट शेयर मिलने का अनुमान है. टीवी 9 के सर्वे में भाजपा आसानी से बहुमत का जादुई आंकड़ा टच करती नजर आ रही है. सर्वे में भाजपा को 109, कांग्रेस को 73 सीटें मिलने का अनुमान जताया गया है.

सहारा-सीएनएक्स के सर्वे

सहारा-सीएनएक्स के ऑपिनियन पोल भी भाजपा के लिए खुशी की खबर लेकर आयी है. सर्वे में कांग्रेस को 41% और भाजपा के खाते में 50% वोट शेयर आने का अनुमान है. इस वोट शेयर को सीटों में बदलकर देखें तो कांग्रेस को जहां सिर्फ 52 सीटें, वहीं भाजपा को बहुमत से बहुत आगे 128 सीटें मिलने का अनुमान व्यक्त किया गया है.

न्यूज नेशन सर्वे

गुजरात चुनावों पर किये गये एक अन्य न्यूज चैनल न्यूज नेशन के ग्राउंड जीरो पोल सर्वे में भाजपा को बंपर बहुमत मिलती नजर आ रही है. सर्वे की मानें तो 22 साल से सत्ता पर काबिज भाजपा 182 में से 131-141 सीटों के साथ प्रचंड बहुमत हासिल कर सकती है जबकि कांग्रेस महज 37-47 सीटों पर सिमट जाएगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें