गुजरात चुनाव: पहले चरण का मतदान कल, जानें किनकी साख है दांव पर
सूरत/अहमदाबाद : गुजरात विधानसभा की 182 में से 89 सीटों के लिए शनिवार को वोट डाले जायेंगे. इससे पहले गुरुवार को चुनाव प्रचार के आखिरी दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, भाजपा अध्यक्ष अमित शाह समेत कई नेताओं ने रैलियां कीं. सौराष्ट्र व दक्षिणी गुजरात में होने वाले चुनाव में 977 उम्मीदवार खड़े हैं, जिनमें सीएम विजय […]
सूरत/अहमदाबाद : गुजरात विधानसभा की 182 में से 89 सीटों के लिए शनिवार को वोट डाले जायेंगे. इससे पहले गुरुवार को चुनाव प्रचार के आखिरी दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, भाजपा अध्यक्ष अमित शाह समेत कई नेताओं ने रैलियां कीं. सौराष्ट्र व दक्षिणी गुजरात में होने वाले चुनाव में 977 उम्मीदवार खड़े हैं, जिनमें सीएम विजय रुपाणी, कांग्रेस नेता शक्तिसिंह गोहिल समेत कई दिग्गजों की साख दांव पर है. पहले चरण में जिन 89 सीटों पर मतदान होना है, उनमें से 2012 में भाजपा ने 63 सीटें जीती थीं. वहीं, कांग्रेस को 22 सीटें मिली थी.
पहले चरण में सौराष्ट्र की 54 और दक्षिण गुजरात की 35 विधानसभा सीटें बहुत अहम है. इन दोनों क्षेत्रों में बड़ी आबादी पाटीदार समाज की है. इन सीटों पर वह किंगमेकर साबित होंगे. इस चुनाव में सबसे बड़ा सवाल यह है कि क्या पाटीदार नेता हार्दिक पटेल भाजपा के परंपरागत वोट बैंक में सेंध लगा पायेंगे, क्योंकि कांग्रेस ने इस बार हार्दिक को अपने शस्त्र के तौर पर शामिल किया है. इसके अलावा जीएसटी और नोटबंदी जैसे मुद्दे भी भाजपा के लिए चुनौती है, क्योंकि इससे व्यापारी वर्ग नाराज है.
एक नजर में चुनाव की प्रमुख बातें
198 करोड़पति उम्मीदवार चुनाव मैदान में. इनमें 76 भाजपा व 60 कांग्रेस के
89- कुल सीटें
977- कुल उम्मीदवार
24689- मतदान केंद्र
27158- ईवीएम
3,32,42,599 – कुल मतदाता
1,74,67,757- पुरुष मतदाता
1,57,74,842- महिला मतदाता
सबसे ज्यादा उम्मीदवार- 27
जामनगर देहात
सबसे कम उम्मीदवार -3
झागड़िया अजजा
इन दिग्गजों की साख दांव पर
मुख्यमंत्री विजय रुपाणी
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष जीतू वघानी
मंत्री बाबू बोखीरिया
कांग्रेस नेता अर्जुन मोढवाडिया
नौशाद सोलंकी
शक्ति सिंह गोहिल
चुनाव मैदान में
पुरुष- 920
महिला-57
137 उम्मीदवारों पर आपराधिक मामला दर्ज
किस पार्टी से कितने उम्मीदवार
भाजपा- 89
कांग्रेस-87
बसपा-64
एनसीपी-30
शिवसेना-25
जदयू-14
आप-21
अन्य-647
2012 के चुनाव में सौराष्ट्र की 54 सीटों में भाजपा ने 34 सीटें जीतीं