गुजरात चुनाव: हार्दिक का तंज- CD बनाने में के चक्कर में घोषणापत्र बनाना भूल गयी भाजपा
अहमदाबाद : गुजरात विधानसभा चुनाव के पहले चरण में शनिवार को मतदान होने हैं, लेकिन भारतीय जनता पार्टी ने अभी तक कोई घोषणापत्र नहीं जारी किया है. पार्टी इस बार बिना घोषणापत्र के ही चुनाव लड़ने जा रही है. हालांकि पार्टी के नेताओं का मामले को लेकर बयान अलग-अलग आ रहा है. कांग्रेस और पाटीदार […]
अहमदाबाद : गुजरात विधानसभा चुनाव के पहले चरण में शनिवार को मतदान होने हैं, लेकिन भारतीय जनता पार्टी ने अभी तक कोई घोषणापत्र नहीं जारी किया है. पार्टी इस बार बिना घोषणापत्र के ही चुनाव लड़ने जा रही है. हालांकि पार्टी के नेताओं का मामले को लेकर बयान अलग-अलग आ रहा है. कांग्रेस और पाटीदार नेता हार्दिक पटेल ने भाजपा पर घोषणापत्र न जारी करने को लेकर हमला शुरू कर दिया है.
https://twitter.com/HardikPatel_/status/938994900795666432?ref_src=twsrc%5Etfw
कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने यह कहते हुए भाजपा पर प्रहार किया कि विधानसभा चुनाव वाले राज्य गुजरात के लिए घोषणापत्र के साथ सामने नहीं आकर उसने राज्य के लोगों के प्रति अविश्वसनीय अनादर दर्शाया है. गांधी ने ट्वीट किया कि भाजपा ने गुजरात के लोगों के प्रति अविश्वसनीय अनादर दर्शाया है. प्रचार अभियान खत्म हो गया लेकिन लोगों के लिए अब तक घोषणापत्र का उल्लेख नहीं है. गुजरात के भविष्य के प्रति कोई दृष्टि या विचार सामने नहीं रखे गये.
https://twitter.com/HardikPatel_/status/939002159529566208?ref_src=twsrc%5Etfw
इधर , पाटीदार नेता हार्दिक पटेल ने भी भाजपा के घोषणापत्र जारी ना करने पर चुटकी ली है. उन्होंने अपने ट्विटर वॉल पर लिखा कि सीडी बनाने के चक्कर में भाजपा घोषणापत्र बनाना भूल गयी है, कल वोटिंग है. हार्दिक ने लिखा कि गुजरात में विकास के साथ चुनावी घोषणापत्र भी लापता है. साहब कोई कुछ भी नहीं कहेगा, आप एक बार चुनावी घोषणा पत्र में अपनी शैली में फेंक दीजिए.
The BJP has shown unbelievable disrespect towards the people of Gujarat. Campaign is over and STILL no mention of a manifesto for the people, no vision and no ideas presented for Gujarat’s future. #BJPDisrespectsGujarat
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) December 7, 2017
गौर हो कि सूबे में नौ दिसंबर को पहले चरण में 89 विधानसभा क्षेत्रों में मतदान होगा. दूसरा चरण का मतदान 14 दिसंबर को है.