मोरारी बापू की कथा में जाने से रोका गया, तो बोले हार्दिक पटेल – धर्म पर आचार संहिता, राम-राम!
सूरत : गुजरात चुनाव में पहले चरण के तहत शनिवार को वोट डाले जायेंगे. इससे पहले एक दूसरे पर बयानबाजी का दौर जारी है. पहले चरण के लिए कल वोटिंग होनी है, लेकिन दूसरे चरण के लिए अभी भी प्रचार जारी है. इस बीच पाटीदार नेता हार्दिक पटेल ने भाजपा पर हमला किया है. हार्दिक […]
सूरत : गुजरात चुनाव में पहले चरण के तहत शनिवार को वोट डाले जायेंगे. इससे पहले एक दूसरे पर बयानबाजी का दौर जारी है. पहले चरण के लिए कल वोटिंग होनी है, लेकिन दूसरे चरण के लिए अभी भी प्रचार जारी है. इस बीच पाटीदार नेता हार्दिक पटेल ने भाजपा पर हमला किया है.
अभी सूरत में आयोजित मोरारी बापू की राम कथा में जा रहा था लेकिन पुलिस ने रोका और कहा की आचारसंहिता लागू हैं।आप नहीं जा सकते,धर्म में भी अब आचारसंहिता लगती हैं।राम राम
— Hardik Patel (@HardikPatel_) December 8, 2017
हार्दिक ने अपने ट्विटर वॉल पर शुक्रवार को लिखा कि सूरत में वह मोरारी बापू की राम कथा में जा रहे थे, लेकिन आचार संहिता लागू होने के कारण उन्हें पुलिस ने रोक लिया. हार्दिक ने लिखा कि आप नहीं जा सकते हैं, धर्म में भी अब आचार संहिता लगती है. राम राम!
https://twitter.com/HardikPatel_/status/939002159529566208?ref_src=twsrc%5Etfw
गौर हो कि पाटीदार नेता हार्दिक पटेल लगातार भाजपा पर निशाना साध रहे हैं. आज उन्होंने एक के बाद एक कई ट्वीट किये. सुबह ही उन्होंने घोषणापत्र जारी ना करने को लेकर पीएम मोदी को घेरा था. उन्होंने अपने ट्विटर वॉल पर लिखा कि सीडी बनाने के चक्कर में भाजपा घोषणापत्र बनाना भूल गयी है, कल वोटिंग है. हार्दिक ने आगे लिखा कि गुजरात में विकास के साथ चुनावी घोषणापत्र भी लापता है. साहब कोई कुछ भी नहीं कहेगा, आप एक बार चुनावी घोषणा पत्र में अपनी शैली में फेंक दीजिए.
एक अन्य ट्वीट में उन्होंने लिखा कि कांग्रेस पार्टी के नेता ने ग़लत शब्द का इस्तेमाल किया और कोंग्रेस पार्टी ने उसको ससपेंड कर दिया,लेकिन अभी के प्रधानमंत्री जब CM थे तब चुनाव प्रचार में हिंदुस्तान की बहु को बार गर्ल कहते थे क्या वो ठीक था !!!