PM MODI ने पालनपुर की रैली में पूछा- गुजरात चुनाव में पाकिस्तान क्यों हस्तक्षेप कर रहा है ?
अहमदाबाद : पालनपुर में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने एक बार फिर कांग्रेस नेता मणिशंकर अय्यर की टिप्पणी का उल्लेख किया. उन्होंने कहा कि मुझे नीच बोल कर मेरा नहीं गुजरात का अपमान किया गया है.यही मणिशंकर अय्यर जिन्होंने गुजरात का अपमान किया, गुपचुप तरीके से पाकिस्तान के उच्चायुक्त से मिले […]
अहमदाबाद : पालनपुर में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने एक बार फिर कांग्रेस नेता मणिशंकर अय्यर की टिप्पणी का उल्लेख किया. उन्होंने कहा कि मुझे नीच बोल कर मेरा नहीं गुजरात का अपमान किया गया है.यही मणिशंकर अय्यर जिन्होंने गुजरात का अपमान किया, गुपचुप तरीके से पाकिस्तान के उच्चायुक्त से मिले थे.
मोदी ने एक रैली में पूछा कि गुजरात चुनावों में पाकिस्तान क्यों हस्तक्षेप कर रहा है, उन्होंने कहा कि पाकिस्तानी सेना के पूर्व डीजी ने कहा था कि अहमद पटेल को मुख्यमंत्री बनाया जाना चाहिए.
कांग्रेस से निलंबित वरिष्ठ मंत्री मणिशंकर अय्यर के बयान के बहाने पीएम मोदी ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. कांग्रेस पर हमले के साथ उन्होंने सवाल किया कि आखिर पाकिस्तानी सेना के लोग गुजरात में अहमद पटेल को सीएम बनाने की मदद की बात क्यों कर रहे हैं? मोदी ने पूछा कि आखिर इसके क्या मायने हैं ?
रैली में मणिशंकर अय्यर को आड़े हाथ लेते हुए पीएम मोदी ने कहा कि आखिर पाकिस्तानी उच्चायुक्त के साथ गुप्त बैठकें क्यों की गयी थीं ? आखिर क्यों इसके बाद पाकिस्तान के उच्च पदों पर बैठे लोग गुजरात में पटेल को मुख्यमंत्री बनाने के लिए सहयोग की पहल कर रहे हैं ? इस दौरान मोदी ने अय्यर के बयान का जिक्र करते हुए कहा कि अय्यर ने नीच बोलकर मेरा नहीं पूरे गुजरात का अपमान किया है.
पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस हम पर आरोप लगाती है कि हमारी सरकार अमीरों की सरकार है. पिछले दस सालों में कांग्रेस ने जिनको पद्म अवॉर्ड दिये हैं उनकी सूची निकालिए और हमारी सरकार की निकालिए, पता चल जाएगा कौन गरीबों के लिए काम कर रहा है और कौन अमीरों के लिए काम कर रहा है.