अहमदाबाद पुलिस ने राहुल, भाजपा को रोड-शो करने की नहीं दी अनुमति

अहमदाबाद: अहमदाबाद पुलिस ने कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी और भाजपा दोनों को रोड-शो करने की अनुमति देने से इनकार कर दिया है. पुलिस एक एक वरिष्ठ अधिकारी ने उक्त जानकारी दी है. दोनों रोड-शो कल होने थे. पुलिस उपायुक्त (यातायात) एचआर मुलियाना ने बताया कि भाजपा ने शहर में धरनीधर डेरासर से बापू नगर तक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 11, 2017 11:49 AM

अहमदाबाद: अहमदाबाद पुलिस ने कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी और भाजपा दोनों को रोड-शो करने की अनुमति देने से इनकार कर दिया है. पुलिस एक एक वरिष्ठ अधिकारी ने उक्त जानकारी दी है. दोनों रोड-शो कल होने थे. पुलिस उपायुक्त (यातायात) एचआर मुलियाना ने बताया कि भाजपा ने शहर में धरनीधर डेरासर से बापू नगर तक रोड-शो के लिए, जबकि कांग्रेस ने जगन्नाथ मंदिर से मेनको तक रोड-शो और रास्ते में नुक्कड़ सभाओं के लिए अनुमति मांगी थी.

उन्होंने कहा, हालांकि, अहमदाबाद के पुलिस आयुक्त एके सिंह ने रोड-शो के रास्तों में आने वाले सांप्रदायिकरूप से संवेदनशील तथा संकरे रास्तों वाले कुछ मुख्य बाजारों और शहर के पुराने इलाके में यातायात की दिक्कत का हवाला देते हुए दोनों दलों को अनुमति देने से इनकार कर दिया.

कांग्रेस ने इसकी पुष्टि की है कि उसने राहुल गांधी के रोड-शो और नुक्कड़ सभाओं के लिए अनुमति मांगी थी.

भाजपा ने यह नहीं बताया कि उसने किस नेता के रोड-शो के लिए अनुमति मांगी थी.

Next Article

Exit mobile version