पाक सुप्रीम कोर्ट ने लगायी फटकार, पूछा- कटासराज मंदिर में क्यों नहीं राम-हनुमान की मूर्ति?

इस्लामाबाद : पाकिस्तान के सुप्रीम कोर्ट ने पंजाब प्रांत के ऐतिहासिक कटासराज मंदिर में भगवान राम और हनुमान की मूर्तियां ना होने पर नाराजगी जतायी है. मंदिर परिसर में पवित्र सरोवर के सूखने पर स्वत: संज्ञान लेने के बाद सुनवाई करते हुए प्रधान न्यायाधीश साकिब निसार ने सवाल किया, क्या अधिकारियों के पास मूर्तियां हैं […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 13, 2017 8:27 AM

इस्लामाबाद : पाकिस्तान के सुप्रीम कोर्ट ने पंजाब प्रांत के ऐतिहासिक कटासराज मंदिर में भगवान राम और हनुमान की मूर्तियां ना होने पर नाराजगी जतायी है. मंदिर परिसर में पवित्र सरोवर के सूखने पर स्वत: संज्ञान लेने के बाद सुनवाई करते हुए प्रधान न्यायाधीश साकिब निसार ने सवाल किया, क्या अधिकारियों के पास मूर्तियां हैं या उन्हें हटा दिया गया है ?

पाकिस्तान के सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को पंजाब प्रांत के चकवाल जिले में ऐतिहासिक कटासराज मंदिर परिसर में भगवान राम और हनुमान की मूर्तियों की गैरमौजूदगी पर चिंता जतायी. न्यायमूर्ति निसार ने मीडिया में आई इन खबरों के आधार पर इस मुद्दे को उठाया कि कटासराज सरोवर सूख रहा है क्योंकि पास की सीमेंट फैक्ट्रियां कई बोरवेल के जरिये बड़ी मात्रा में पानी खींच रही हैं जिससे जमीन के अंदर जलस्तर कम हो रहा है.

डॉन ने खबर दी कि सुनवाई के दौरान, न्यायमूर्ति निसार की अध्यक्षता वाली तीन सदस्यीय पीठ ने क्षेत्र में सीमेंट फैक्ट्रियों को विध्वंसकारी बताया और मंदिर के पास स्थित फैक्ट्रियों के नाम बताने को कहा. पंजाब सरकार के वकील ने अदालत को बताया कि मंदिर के पास बेस्ट वे सीमेंट फैक्टरी चकवाल और डीजी खान सीमेंट सहित कई अन्य फैक्टरी हैं.

Next Article

Exit mobile version