<p>मिस्र की एक अदालत ने एक पॉप गायिका को दो साल के लिए जेल भेज दिया है. ये गायिका एक म्यूज़िक वीडियो में इनरवियर पहने और केला खाते हुए दिखी थी.</p><p>25 साल की शायमा अहमद को पिछले महीने गिरफ्तार किया गया था. उन पर आरोप था कि उनका म्यूज़िक वीडियो अश्लील है और उत्तेजना भड़काने वाला है.</p><p>स्थानीय मीडिया के मुताबिक मंगलवार को सायमा को अश्लील वीडियो फ़िल्माने का दोषी पाया गया.</p><p>कोर्ट ने इस वीडियो के डायरेक्टर को भी दो साल के लिए जेल भेजने का आदेश दिया.</p><p>हालाँकि अपनी गिरफ्तारी से पहले ही सायमा माफी मांग चुकी थीं.</p><p>उन्होंने अपने फ़ेसबुक पन्ने पर लिखा (ये पेज अब डिलीट हो चुका है), "मैंने कभी नहीं सोचा था कि ऐसा होगा और मुझे लोगों के इस तरह के हमले का सामना करना पड़ेगा."</p><p>शायमा अहमद अपने एक म्यूज़िक वीडियो में फल खाती नज़र आई थीं. इस वीडियो में उन्हें वयस्क छात्रों से भरी एक क्लास में पढ़ाते हुए भी दिखाया गया था. </p><p>मिस्र की जनता और सरकार को शायमा के फल खाने का तरीका अश्लील और समाज के लिए हानिकारक लगा. जिसके बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया था. </p><p>इसके साथ ही उनके कहीं भी परफॉर्म करने पर रोक लगा दी गई थी. </p><p><strong>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप </strong><a href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi">यहां क्लिक</a><strong> कर सकते हैं. आप हमें </strong><a href="https://www.facebook.com/bbchindi">फ़ेसबुक</a><strong> और </strong><a href="https://twitter.com/BBCHindi">ट्विटर</a><strong> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</strong></p>
BREAKING NEWS
मिस्र में उत्तेजना भड़काने के आरोप में पॉप स्टार को जेल
<p>मिस्र की एक अदालत ने एक पॉप गायिका को दो साल के लिए जेल भेज दिया है. ये गायिका एक म्यूज़िक वीडियो में इनरवियर पहने और केला खाते हुए दिखी थी.</p><p>25 साल की शायमा अहमद को पिछले महीने गिरफ्तार किया गया था. उन पर आरोप था कि उनका म्यूज़िक वीडियो अश्लील है और उत्तेजना भड़काने […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement