!!अमिताभ कुमार!!
अहमदाबाद : जहां एक ओर कश्मीर और हिमाचल में बर्फबारी से उत्तर भारत में ठंड बढ़ गयी है, वहीं दूसरी ओर गुजरात में चुनावी पारा चढ़ा हुआ है. यहां गुरुवार को दूसरे चरण का मतदान है, जिसके कारण नेताओं के पसीने छूट रहे हैं. कल शाम को सभी उम्मीदवारों की किस्मत इवीएम में कैद हो जाएगी और पूरे देश की नजर 18 दिसंबर को होने वाली मतगणना पर रहेगी. इन खबरों के बीच हम एक खास खबर की ओर आपका ध्यान ले जाना चाहते हैं. यदि आपको याद हो तो पूरे चुनाव में मंदिर का मामला गरम रहा है और खास बात यह है कि मंदिर जानें के मामले में कांग्रेस के नवनिर्वाचित अध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पछाड़ दिया है. ‘जी हां’ यदि आपको यकीन नहीं तो आगे की खबर पढ़ें.
कांग्रेस अध्यक्ष पद की कमान संभालने के बाद पहली बार राहुल गांधी ने मंगलवार को अहमदाबाद के जगन्नाथ मंदिर में पूजा की. गुजरात चुनाव प्रचार के आखिरी दिन राहुल गांधी यहां पहुंचे और पूजा अर्चना की. गुजरात चुनाव के दौरान राहुल 27वें मंदिर दर्शन करने पहुंचे और यहां आरती की, साथ ही पुजारी से आशीर्वाद भी लिया. यदि हम पिछले करीब दो महीनों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मंदिर जानें की बात करें तो वे केवल पांच बार ही भगवान के दर्शन करने पहुंचे. पांचवीं बार वे मंगलवार को अंबाजी के दर्शन करने पहुंचे जो कल दिनभर खबर की सुर्खियों में रहा.
जानें अबतक किन मंदिरों के दर्शन करने पहुंच चुके हैं राहुल
कांग्रेस के नवनिर्वाचित अध्यक्ष राहुल गांधी ने अबतक श्री रणछोड़जी मंदिर, मोगलधाम-बावला मंदिर, द्वारकाधीश, कागवड में खोडलधाम, नाडियाड के संतराम मंदिर, पावागढ़ महाकाली, नवसारी में ऊनाई मां के मंदिर, अक्षरधाम मंदिर, बहुचराजी के मंदिर, कबीर मंदिर, चोटिला देवी मंदिर, दासी जीवन मंदिर, राजकोट के जलाराम मंदिर, वलसाड के कृष्णा मंदिर, शंकेश्वर जैन मंदिर, वीर मेघमाया, बादीनाथ मंदिर और सोमनाथ मंदिर में दर्शन किये हैं. इसके अलावा उन्होंने कांग्रेस की नवसर्जन यात्रा के दौरान 5 और छोटे-बड़े मंदिरों में दर्शन किये.
अब बात पीएम मोदी की
यदि बात पीएम मोदी के मंदिर जानें की करें तो वे पिछले दो महीने में 5 मंदिर गये. 27 नवंबर को आशापूर्णा माता मंदिर (कच्छ), 2 नवंबर को अक्षरधाम मंदिर(गांधीनगर), 7 अक्टूबर को हटकेश्वर मंदिर(वडनगर) , 7 अक्टूबर को द्वारकाधीश मंदिर(द्वारका) और 12 दिसंबर को अंबाजी मंदिर दर्शन करने पीएम मोदी पहुंचे.