बोले जदयू से निष्‍कासित नेता शरद यादव- नफरत से ऊपर उठकर एक नये गुजरात के लिए वोट डाले

अहमदाबाद : गुजरात विधानसभा चुनाव के दूसरे और आखिरी चरण के लिए वोटिंग जारी है. वोटिंग आठ बजे शुरू हुई जो शाम पांच बजे तक चलेगी. सभी नेताओं ने जनता से लोकतंत्र के इस महापर्व में बढ चढकर हिस्सा लेने की अपील की है. इसी बीच जदयू से निष्‍कासित नेता शरद यादव ने ट्वीट किया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 14, 2017 10:28 AM

अहमदाबाद : गुजरात विधानसभा चुनाव के दूसरे और आखिरी चरण के लिए वोटिंग जारी है. वोटिंग आठ बजे शुरू हुई जो शाम पांच बजे तक चलेगी. सभी नेताओं ने जनता से लोकतंत्र के इस महापर्व में बढ चढकर हिस्सा लेने की अपील की है.

https://twitter.com/MPSharadYadav/status/941165663862665216?ref_src=twsrc%5Etfw

इसी बीच जदयू से निष्‍कासित नेता शरद यादव ने ट्वीट किया है. उन्होंने अपने ट्विटर वॉल पर लिखा कि मेरी गुजरात वासियों से अपील है की आज नफरत , जाति, धर्म से उपर उठकर एक नए गुजरात के लिए वोट डाले , पूरा देश आपकी तरफ निगाहें लगाकर बैठा है.. जय हिंद…

वोटिंग शुरू होने के पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और कांग्रेस अध्‍यक्ष राहुल गांधी ने भी ट्वीट किया और लोगों से वोट डालने की अपील की. पीएम मोदी ने अपने ट्विटर वॉल पर लिखा कि आज दूसरे चरण के लिए वोटिंग है. मैं सभी से आग्रह करता हूं कि आज रिकार्ड वोट करें.

वहीं, कांग्रेस अध्‍यक्ष राहुल गांधी ने ट्वीट किया कि गुजरात में नवसर्जन की शुरुआत हो चुकी है. आपका एक एक वोट लोकतंत्र की नींव को सुदृढ़ और सशक्त बनाएगा. गुजरात की जनता से अपील है कि गुजरात के उज्जवल भविष्य के लिए अधिक से अधिक वोट करें.

Next Article

Exit mobile version