13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

महाकाल से नरेंद्र मोदी के लिए आशीर्वाद लेने पहुंचीं पत्नी जशोदाबेन लेकिन…

अहमदाबाद : गुजरात विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के तहत गुरुवार को वोट डाले जा रहे हैं. निर्वाचन आयोग के अधिकारियों ने बताया कि उत्तर और मध्य गुजरात की 93 सीटों पर मतदान शांतिपूर्ण रुप से चल रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, भाजपा अध्यक्ष अमित शाह, केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष भरत […]

अहमदाबाद : गुजरात विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के तहत गुरुवार को वोट डाले जा रहे हैं. निर्वाचन आयोग के अधिकारियों ने बताया कि उत्तर और मध्य गुजरात की 93 सीटों पर मतदान शांतिपूर्ण रुप से चल रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, भाजपा अध्यक्ष अमित शाह, केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष भरत सोलंकी और पाटीदार नेता हार्दिक पटेल वोट डाल चुके है. हार्दिक पटेल ने दावा किया है कि राहुल गांधी के नेतृत्व में वे 100 सीटें जीतेंगे.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां हीराबेन ने भी आज सुबह वोट डाला लेकिन एक नाम इस चुनाव में चर्चे में नहीं है जो 2014 के लोकसभा चुनाव में सुर्खियों में था, ‘जी हां’ हम यहां बात कर रहे हैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पत्नी जशोदाबेन की. जशोदाबेन बुधवार को उज्जैन पहुंची और महाकाल मंदिर में पूजा-अर्चना की. यहां उन्होंने एक स्थानीय कार्यक्रम में भी भाग लिया.

एक स्थानीय अखबार से बातचीत के दौरान जशोदाबेन ने कहा कि महाकाल से प्रार्थना है कि भाजपा को गुजरात चुनाव में पिछली बार से अधिक सीटें मिलें और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मेहनत सफल हो. उन्होंने भरोसा जताया कि भाजपा गुजरात चुनाव जरूर विजय होगी.

यदि आपको याद हो तो 2014 के लोकसभा चुनाव में जशोदाबेन ने विजय मुहूर्त 12 बजकर 39 मिनट पर मेहसाणा जिले के ऊंझा में मतदान किया था. गौर हो कि मोदी और जशोदाबेन पिछले 46 वर्ष से अलग रह रहे हैं. शादी के फौरन बाद मोदी जहां राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रचारक बन गये थे वहीं, जशोदाबेन आगे पढ़ाई कर पास के ही गांव में अध्यापन से जुड़ी रहीं.

2014 के लोकसभा चुनाव में जशोदाबेन ने ऊंझा के कोटकुआ शाला स्थित मतदान केंद्र संख्या 21 में वोट डाला था. जशोदाबेन नरेंद्रभाई मोदी का नाम वोटर लिस्ट में मतदान क्रमांक 81 पर दर्ज था. उल्लेखनीयहै कि ऊंझा विधानसभा सीट से नारायणभाई पटेल भारतीय जनता पार्टी के टिकट पर चुनाव मैदान में हैं. 2012 में गुजरात में 13वां विधानसभा चुनाव था जिसमें भाजपा के नारायणभाई पटेलऊंझा क्षेत्र से विधायक चुने गये थे. आज भी ऊंझा में वोटिंग जारी है लेकिन जशोदाबेन की चर्चा कहीं नहीं है कि आखिर उन्होंने मताधिकार का प्रयोग किया या नहीं…

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें