Loading election data...

बोले व्लादिमीर पुतिन- उत्तर कोरिया को भड़का रहा है अमेरिका, डॉनल्ड ट्रंप ने लगाया रूस के राष्ट्रपति को फोन

वाशिंगटन/मॉस्को : कोरियाई प्रायद्वीप में बढ रहे तनाव का ठिकरा रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप पर फोड़ा है. उन्होंने कहा है कि कोरियाई प्रायद्वीप में बढ़ रहे संकट को सुलझाने के लिए अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप और नॉर्थ कोरिया के नेता किम जोंग-उन दोनों को संयम बरतना चाहिए. 2017 की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 15, 2017 11:43 AM

वाशिंगटन/मॉस्को : कोरियाई प्रायद्वीप में बढ रहे तनाव का ठिकरा रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप पर फोड़ा है. उन्होंने कहा है कि कोरियाई प्रायद्वीप में बढ़ रहे संकट को सुलझाने के लिए अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप और नॉर्थ कोरिया के नेता किम जोंग-उन दोनों को संयम बरतना चाहिए. 2017 की आखिरी प्रेस कॉन्फ्रेंस में पुतिन ने मौजूदा संकट पैदा करने के लिए अमेरिकी नीतियों को जिम्मेदार ठहराया है. उल्लेखनीय है कि किम और ट्रंप दोनों की ओर से जुबानी जंग तेज है.

रूसी राष्ट्रपति ने 2005 के एक समझौते का जिक्र किया और कहा कि अमेरिका, रूस, चीन, जापान, दक्षिण कोरिया और नॉर्थ कोरिया ने मिलकर किम सरकार को परमाणु हथियारों से मुक्त करने की कोशिश की थी. लेकिन, ‘कुछ महीने बाद ही अमेरिका को यह रास नहीं आया. ऐसा कहा जाने लगा कि उत्तर कोरिया को समझौते से ज्यादा करना होगा. अमेरिका ने ऐसा क्यों किया? क्या यह पर्याप्त नहीं था?

पुतिन ने सीधे तौर पर अमेरिका पर तनाव का आरोप मढ़ा है. उन्होंने कहा कि डील से हटकर अमेरिका उत्तर कोरिया को भड़का रहा है. पुतिन ने इराक में सद्दाम हुसैन और लीबिया में गद्दाफी को हटाने में अमेरिका के शामिल होने की बात भी कही. इस बीच, अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपने रुसी समकक्ष व्लादिमीर पुतिन से फोन पर बातचीत की. व्हाइट हाउस ने यह जानकारी दी है. व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव सारा हुकाबी सैंडर्स ने एक बयान में कहा, राष्ट्रपति ने आज पुतिन से बातचीत की है, जिसका ब्यौरा आज रात दिया जाएगा. इस पर तत्काल कोई अन्य जानकारी मौजूद नहीं है.

Next Article

Exit mobile version