नासा ने 8 ग्रहों के एक नए सौरमंडल की खोज की

अमरीकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा ने आठ ग्रहों से घिरे एक नए सौरमंडल की खोज की है. जो हमारे सौरमंडल के बराबर है. हमारे सौरमंडल के बाहर खोजा गया यह अब तक का सबसे बड़ा सौरमंडल है. इसके सितारे को केप्लर-90 का नाम दिया गया है. यह सूर्य की तुलना में थोड़ा गर्म और बड़ा है. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 16, 2017 8:25 AM

अमरीकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा ने आठ ग्रहों से घिरे एक नए सौरमंडल की खोज की है. जो हमारे सौरमंडल के बराबर है.

हमारे सौरमंडल के बाहर खोजा गया यह अब तक का सबसे बड़ा सौरमंडल है.

इसके सितारे को केप्लर-90 का नाम दिया गया है. यह सूर्य की तुलना में थोड़ा गर्म और बड़ा है. खगोलशास्त्री इसके चारों ओर मौजूद सात ग्रहों को पहले से ही जानते थे.

8 ग्रहों वाले इस सौरमंडल में सभी ग्रह केप्लर-90 की परिक्रमा कर रहे हैं.

https://twitter.com/NASA/status/941379917492703232

नासा ने खोजे पृथ्वी जैसे ग्रह

थोक में मिले नए ग्रह

गूगल का योगदान

इस खोज में योगदान देने वाले गूगल के सॉफ्टवेयर इंजीनियर क्रिस्टोफर शैलू कहते हैं, ‘हमारे सौरमंडल की तरह ही केपलर-90 ऐसा सितारा है जिसके चारों ओर ग्रह चक्कर काटते हैं.’

गूगल के इंजीनियरों ने एक मशीन का इस्तेमाल कर उन ग्रहों को खोजने में मदद की है जिनको पहले नहीं खोजा जा सका.

यह खोज नासा के केपलर स्पेस टेलिस्कोप के आकलन पर आधारित है.

इस सौरमंडल का प्रमुख ग्रह 2,545 प्रकाश वर्ष की दूरी पर स्थित है. लेकिन इसके ग्रह हमारे सौरमंडल की तरह के ही क्रम में हैं.

खोज में शामिल रहे ऑस्टिन के टेक्सस विश्वविद्यालय के एंड्रयू वेंडरबर्ग का कहना है, ‘केपलर-90 के ग्रहों की प्रणाली हमारे सौरंमडल का एक छोटा रूप है. इसके भीतर छोटे और बाहर बड़े ग्रह हैं. लेकिन सभी ग्रह काफी क़रीब हैं.’

ग्रह कितने क़रीब हैं, इसका अनुमान इससे लगाया जा सकता है कि इसकी कक्षा का अंतिम ग्रह इसके प्रमुख सितारे से लगभग उतनी ही दूरी पर है जितनी दूरी पर पृथ्वी से सूर्य है.

इस नई दुनिया को केपलर-90i का नाम दिया गया है. इसका ग्रह अपने सितारे का एक पूरा चक्कर 14.4 दिनों में पूरा करता है. नासा ने इस ग्रह के तापमान का आकलन किया है और यह करीब 425 डिग्री सेल्सियस है.

जिस मशीन तकनीक के ज़रिए यह सौरमंडल खोजा गया है. उसी के ज़रिए पृथ्वी के आकार के बराबर एक नए ग्रह को ढूंढने में भी किया गया है जिसका नाम केपलर 80 जी है. यह एक दूसरे सितारे की परिक्रमा करता है.

हाल के दशकों में सितारों के इर्द-गिर्द चक्कर काटने वाले तकरीबन 3500 ग्रहों को खोजा गया है.

कौन है धरती की ‘जुड़वां’ बहन?

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)

]]>

Next Article

Exit mobile version