भाजपा सांसद का दावा: पूर्ण बहुमत को भूल जाइए, पार्टी को सरकार बनाने तक के लिए पर्याप्त सीटें नहीं मिलेंगी

पुणे : गुजरात विधानसभा चुनाव के नतीजे सोमवार को आने हैं. एग्जिट पोल्स में जहां भाजपा सरकार बनाती दिख रही है, वहीं भाजपा के राज्यसभा सांसद संजय काकड़े का कहना है कि उनके सर्वे के मुताबिक गुजरात में पार्टी का प्रदर्शन वैसा नहीं होगा, जैसी सबको उम्मीद है. उन्होंने कहा कि पार्टी को शायद इस […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 17, 2017 8:17 AM

पुणे : गुजरात विधानसभा चुनाव के नतीजे सोमवार को आने हैं. एग्जिट पोल्स में जहां भाजपा सरकार बनाती दिख रही है, वहीं भाजपा के राज्यसभा सांसद संजय काकड़े का कहना है कि उनके सर्वे के मुताबिक गुजरात में पार्टी का प्रदर्शन वैसा नहीं होगा, जैसी सबको उम्मीद है.

उन्होंने कहा कि पार्टी को शायद इस बार मुख्यमंत्री की कुर्सी हाथ नहीं लगे. काकड़े ने कहा कि उन्होंने कुछ लोगों को गुजरात में सर्वे करने के लिए भेजा था और उनसे मिली जानकारी के आधार पर पार्टी की राह इस बार आसान नहीं है. उन्होंने कहा कि भाजपा सबसे लंबे समय तक सत्ता में रही है और हो सकता है कि सरकार के खिलाफ माहौल पार्टी को नुकसान पहुंचाये.

उन्होंने कहा कि जब से मोदी प्रधानमंत्री बने हैं, वह राज्य से जुड़े मुद्दों पर उस तरह से ध्यान नहीं दे सके हैं, जैसे सीएम रहते हुए दे पाते थे. शुक्रवार को उन्होंने एक चैनल को दिये इंटरव्यू में काकड़े ने कहा कि 25 साल तक कोई पार्टी एक राज्य में नहीं टिकी है. गुजरात में सबसे बड़ा फैक्टर है कि हम 22 सालों से यहां राज कर रहे हैं.

इवीएम में गड़बड़ी करेगी भाजपा

पाटीदार आंदोलन समिति के नेता हार्दिक पटेल ने शनिवार को इवीएम में गड़बड़ी की आशंका जतायी है. हार्दिक ने ट्वीट कर कहा कि भाजपा चुनाव हार रही है, लेकिन शनिवार और रविवार की रात को इवीएम में बड़ी गड़बड़ी करने जा रही है. अगर भाजपा इवीएम में गड़बड़ी नहीं करती है, तो 82 से अधिक सीटें नहीं जीत पायेगी. गुजरात में भाजपा की हार का मतलब पार्टी का पतन है.

Next Article

Exit mobile version