#GujaratVerdict : CM विजय रूपाणी जीते, जानें गुजरात में क्या है VIP सीटों का हाल?
गुजरात और हिमाचल प्रदेश में विधानसभा चुनाव के लिए मतगणना जारी है. शुरुआती रुझानों में कभी भाजपा का पलड़ा भारी नजर आया, तो कभी कांग्रेस का. धीरे-धीरेनतीजे भी सामने आ रहे हैं. गुजरात में जहां भाजपा 104 सीटों पर आगे है, वहीं कांग्रेस 72 सीटों पर. बात करें हिमाचल प्रदेश की, तो वहां भाजपा 44 […]
गुजरात और हिमाचल प्रदेश में विधानसभा चुनाव के लिए मतगणना जारी है. शुरुआती रुझानों में कभी भाजपा का पलड़ा भारी नजर आया, तो कभी कांग्रेस का. धीरे-धीरेनतीजे भी सामने आ रहे हैं.
गुजरात में जहां भाजपा 104 सीटों पर आगे है, वहीं कांग्रेस 72 सीटों पर. बात करें हिमाचल प्रदेश की, तो वहां भाजपा 44 सीटों पर आगे है, जबकि कांग्रेस 20 सीटों पर.
चूंकि गुजरात के इन विधानसभा चुनावों को 2019 के लोकसभा चुनावों का ट्रेलर माना जा रहा है, ऐसे में ज्यादा चर्चा गुजरात के चुनावों की ही है.
आइए नजर डालें कुछ महत्वपूर्ण सीटों की स्थिति पर…
मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने राजकोट पश्चिम सीट से जीत हासिल कर ली है.
कांग्रेस के अर्जुन मोढवाडिया पोरबंदर से हार गये हैं.
भाजपा के जीतू वधानी भावनगर पश्चिम से कभी आगे, कभी पीछे चल रहे हैं.
कांग्रेस के शक्ति सिंह गोहिल मांडवी से पीछे हैं.
भाजपा के नितिन पटेल मेहसाणा से आगे चल रहे हैं.
कांग्रेस के अल्पेश ठकोर रधनपुर से आगे चल रहे हैं.
भाजपा के बाबूभाई बोखरिया पोरबंदर जीत गयेहैं.
कांग्रेस के जीवनभाई पटेल मेहसाणा से पीछे चल रहे हैं.
कांग्रेस समर्थित निर्दलीय उम्मीदवार जिग्नेश मेवानी वडगाम से आगे चल रहे हैं.