Loading election data...

जानें, गुजरात चुनाव में क्या है धुरंधरों का हाल

विधनासभा चुनाव में कई धुरंधरों को अपने निकटतम प्रत्याशियों से कांटे की टक्कर मिली है. कांग्रेस नेता शक्ति सिंह गोहिल चुनाव हारते नजर आ रहे हैं. वहीं भाजपा नेता नितिन पटेल को अपने निकटतम प्रतिद्धिदी से कड़ी टक्कर मिली. एक वक्त तो ऐसा लगा कि वह हार रहे हैं.गुजरात चुनाव में धुरंधरों का क्या हाल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 18, 2017 3:13 PM

विधनासभा चुनाव में कई धुरंधरों को अपने निकटतम प्रत्याशियों से कांटे की टक्कर मिली है. कांग्रेस नेता शक्ति सिंह गोहिल चुनाव हारते नजर आ रहे हैं. वहीं भाजपा नेता नितिन पटेल को अपने निकटतम प्रतिद्धिदी से कड़ी टक्कर मिली. एक वक्त तो ऐसा लगा कि वह हार रहे हैं.गुजरात चुनाव में धुरंधरों का क्या हाल है एक नजर

नितिन पटेल – भाजपा का पटेल चेहरा और किसी जमाने में भाजपा के मुख्यमंत्री के प्रबल उम्मीदवार नितिन पटेल कांग्रेस उम्मीदवार जीवाभाई अम्बालाल से लगभग दस हजार वोटों से आगे चल रहे हैं. नितिन पटेल को 72801 मत प्राप्त हुए हैं . वहीं कांग्रेस के जीवाभाई अम्बालाल को 61865 मत प्राप्त हुए.

शक्ति सिंह गोहिल – कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शक्ति सिंह गोहिल पिछड़ते नजर आ रहे हैं. शक्ति सिंह गोहिल को 58,632 मत प्राप्त हुए है. वहीं भाजपा के वीरेंद्र सिंह को 69, 287 वोट प्राप्त हुए है.
अर्जुन मोढवाढिया – कांग्रेस के दिग्गज नेता अर्जुन मोढवाढिया ने जीत दर्ज कर ली है. उन्होंने बाबूभाई भीमभाई बोखारिया को हराया है.
विजय रुपाणी – गुजरात के सीएम विजय रुपाणी चुनाव जीत चुके हैं. विजय रुपानी ने 30 हजार से ज्यादा मतों से कांग्रेस के उम्मीदवार को हराया.
जयनारायण व्यास – गुजरात भाजपा के बड़ा नाम जयनारायण व्यास चुनाव हार चुके है. व्यास सीधपुर सीट से चुनाव लड़ रहे थे..
जिग्नेश मवानी – जिग्नेश मवानी चुनाव जीत चुके हैं. उन्होंने विजयकुमार हरखभाई को हराया है.
सौरभ पटेल – भाजपा के दिग्गज नेता सौरभ पटेल को कांग्रेस के नेता डीएम पटेल कड़ी टक्कर दे रहे हैं और दोनों नेताओं के बीच मात्र 523 वोट का फासला है.

Next Article

Exit mobile version