गलत हुई ककाडे की भविष्यवाणी, कहा- मोदी करिश्मा को ध्यान में रखा नहीं था
मुंबई : गुजरात चुनावों में भाजपा के खराब प्रदर्शन की संभावना जताकर सुर्खियों में आये पार्टी के सांसद संजय ककाडे को सोमवार को अपने शब्द वापस लेने पड़े. राज्य चुनाव परिणाम में भाजपा के आसानी से जीतने के मद्देनजर ककाडे ने कहा कि घोषणा करते हुए उन्होंने नरेंद्र मोदी के करिश्मा को ध्यान में नहीं […]
मुंबई : गुजरात चुनावों में भाजपा के खराब प्रदर्शन की संभावना जताकर सुर्खियों में आये पार्टी के सांसद संजय ककाडे को सोमवार को अपने शब्द वापस लेने पड़े. राज्य चुनाव परिणाम में भाजपा के आसानी से जीतने के मद्देनजर ककाडे ने कहा कि घोषणा करते हुए उन्होंने नरेंद्र मोदी के करिश्मा को ध्यान में नहीं रखा.
राज्यसभा सदस्य ने पुणे में संवाददाताओं से कहा, हमने मोदी करिश्मा पर गौर नहीं किया. न तो मैं न ही मेरी टीम ने सर्वेक्षण में इस बात को ध्यान में रखा. मोदी के गृह राज्य में भाजपा के सत्ता में बने रहने की स्थिति स्पष्ट होते ही ककाडे ने कहा, मोदी करिश्मा से ऐसा हुआ. यह पूछने पर कि क्या उनकी घोषणा पार्टी विरोधी गतिविधि है तो भाजपा सांसद ने कहा, मैंने पार्टी के खिलाफ कुछ नहीं कहा था. जबकि उन्होंने दावा किया था, पूर्ण बहुमत भूल जाइए, पार्टी को सरकार बनाने के लिए पर्याप्त सीट भी नहीं मिल पायेगी.
कांग्रेस बहुमत के आंकड़े के करीब पहुंचेगी. अगर पार्टी ने राज्य में सत्ता बरकरार रखी है तो केवल नरेंद्र मोदी के करिश्मा के कारण.