11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हम पाकिस्तान को पैसे देते हैं, वह आतंकियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करे : अमेरिका

वाशिंगटन: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने देश की नयी राष्ट्रीय सुरक्षा रणनीति (एनएसएस) की घोषणा करते हुए पाकिस्तान से कहा है कि वह अपनी सरजमीन से गतिविधियां चलाने वाले आतंकवादी समूहों के खिलाफ निर्णायककार्रवाई करे. एनएसएस के अनुसार, पाकिस्तान अपनी परमाणु संपत्ति का जिम्मेदार रखवाला है, यह दर्शाने के लिए अमेरिका उसे प्रोत्साहित करेगा. […]

वाशिंगटन: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने देश की नयी राष्ट्रीय सुरक्षा रणनीति (एनएसएस) की घोषणा करते हुए पाकिस्तान से कहा है कि वह अपनी सरजमीन से गतिविधियां चलाने वाले आतंकवादी समूहों के खिलाफ निर्णायककार्रवाई करे. एनएसएस के अनुसार, पाकिस्तान अपनी परमाणु संपत्ति का जिम्मेदार रखवाला है, यह दर्शाने के लिए अमेरिका उसे प्रोत्साहित करेगा.

संसद से मंजूरी मिलने के बाद ट्रंप ने कल अपनी पहली राष्ट्रीय सुरक्षा रणनीति जारी की जिसमें अमेरिका ने पाकिस्तान से अपनी आतंकवाद विरोधी गतिविधियां तेज करने को कहा है. अपनी एनएसएस की घोषणा करते हुए ट्रंप ने कहा, हमने पाकिस्तान को स्पष्ट कर दिया है कि हम उसके साथ अच्छी साझेदारी चाहते हैं लेकिन, हम उसकी धरती से गतिविधियां चलाने वाले आतंकवादी समूहों के खिलाफ निर्णायक कार्रवाई भी देखना चाहते हैं. हम पाकिस्तान को प्रति वर्षबड़ा भुगतान करते हैं. उन्हें मदद करनी होगी. पाकिस्तान को 9ा11 हमले के बाद से अभी तक अमेरिका से 33 अरब डॉलर की राशि मिली है.

इसमें कहा गया है, हम पाकिस्तान पर आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई तेज करने का दबाव बनाएंगे, क्योंकि अपने साझेदार के सुरक्षा बलों और अधिकारियों को निशाना बनाने वाले चरमपंथियों और आतंकवादियों को समर्थन देने वाले देश के साथ कोई सहयोग जारी नहीं रह सकता. एनएसएस अपने प्रयासों को सुरक्षा में सुधार के अलावा पाकिस्तान के साथ व्यापार और निवेश को बढाने से भी जोड़ता है.

सत्ता में आने के बाद ट्रंप प्रशासन पाकिस्तान के खिलाफकड़ा रुख अपना रहा है, लेकिन पाकिस्तानी नेतृत्व द्वारा आतंकवादियों के खिलाफ निर्णायक कार्रवाई करने में आनाकानी के बावजूद उसपर कोईकार्रवाई नहीं कर रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें