अब हाट परिसर से हटेगा अवैध कब्जा
गोड्डा : शहर के मार्ग से अतिक्रमण हटने के बाद अब हटिया में अवैध रूप से बसे लोगों पर शामत आने वाली है. अब हाट परिसर से अवैध निर्माण को हटाया जायेगा. इसको लेकर मंगलवार देर शाम एसडीओ नमन प्रियेष लकड़ा ने हाट परिसर में नगर पंचायत के अधिकारी के साथ निरीक्षण किया. साथ ही […]
गोड्डा : शहर के मार्ग से अतिक्रमण हटने के बाद अब हटिया में अवैध रूप से बसे लोगों पर शामत आने वाली है. अब हाट परिसर से अवैध निर्माण को हटाया जायेगा. इसको लेकर मंगलवार देर शाम एसडीओ नमन प्रियेष लकड़ा ने हाट परिसर में नगर पंचायत के अधिकारी के साथ निरीक्षण किया. साथ ही अवैध निर्माण को हटाये जाने को कहा. मालूम हो कि यह मामला नगर पंचायत की बैठक में डीसी की मौजूदगी में वार्ड पार्षद संजीव गुप्ता ने उठाया था. कहा था कि हाट परिवार में वर्षों से वाहनों का ठहराव होता है. आधा हाट परिसर अतिक्रमण से ही परेशान है. इस बाबत उपायुक्त ने कहा था कि अतिक्रमण कहीं भी हो बर्दाश्त नहीं किया जायेगा. इसको लेकर ही देर शाम एसडीओ ने हाट परिसर का निरीक्षण किया.