पाकिस्तान में अनोखी शादी, डॉलर, रियाल व मोबाइल की हुई बारिश

इस्लामाबाद : पाकिस्तान में एक दूल्हे ने मेहमानों को तोहफे के तौर पर डॉलर, रियाल और ब्रांडेड मोबाइल फोन की बारिश कर अपनी शादी यादगार बनाने की कोशिश की. एक्सप्रेस ट्रिब्यून अखबार की खबर के मुताबिक मुल्तान के शुजाबाद इलाके के निवासी मोहम्मद अरशद ने पंजाब प्रांत के खानपुर में एक महिला से शादी की. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 20, 2017 10:30 PM

इस्लामाबाद : पाकिस्तान में एक दूल्हे ने मेहमानों को तोहफे के तौर पर डॉलर, रियाल और ब्रांडेड मोबाइल फोन की बारिश कर अपनी शादी यादगार बनाने की कोशिश की. एक्सप्रेस ट्रिब्यून अखबार की खबर के मुताबिक मुल्तान के शुजाबाद इलाके के निवासी मोहम्मद अरशद ने पंजाब प्रांत के खानपुर में एक महिला से शादी की. जब उसका परिवार दुल्हन के घर पहुंचा, तब उन लोगों ने अपने आने का इंतजार कर रहे मेहमानों को डॉलर, रियाल और मोबाइल फोन देना शुरू कर दिया.

एक वीडियो क्लिप में दिख रहा है कि दूल्हे का परिवार एक मंच पर खड़ा है और मेहमानों पर तोहफे उछाल रहा है. इसी वीडिया में उन्हें बस के ऊपर खड़ा दिखाया गया है जहां से वे मेहमानों की ओर तोहफे उछाल रहे हैं. अखबार के मुताबिक इस खबर के फैलने पर खानपुर के और भी बाशिंदे इस मौके का फायदा उठाने के लिए शादी समारोह की ओर दौड़ पड़े.

आखिरकार, हर एक मेहमान के हाथ में कुछ ना कुछ तोहफा था. गौरतलब है कि दूल्हे के आठ भाई हैं, जिनमें से चार अमेरिका में और अन्य सऊदी अरब में रहते हैं.

Next Article

Exit mobile version