7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वाराणसी सीट पर मोदी का मुकाबला 41 प्रतिद्वंद्वियों से

वाराणसी : वाराणसी संसदीय सीट पर हो रहे बहुचर्चित मुकाबले में भाजपा की ओर से प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी, कांग्रेस के अजय राय और आप के अरविन्द केजरीवाल सहित 42 उम्मीदवार मैदान में रह गए हैं. नामांकन दाखिल किए जाने के बाद 34 उम्मीदवारों का नामांकन रद्द कर दिया गया था जबकि दो […]

वाराणसी : वाराणसी संसदीय सीट पर हो रहे बहुचर्चित मुकाबले में भाजपा की ओर से प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी, कांग्रेस के अजय राय और आप के अरविन्द केजरीवाल सहित 42 उम्मीदवार मैदान में रह गए हैं.

नामांकन दाखिल किए जाने के बाद 34 उम्मीदवारों का नामांकन रद्द कर दिया गया था जबकि दो अन्य ने अपने नाम वापस ले लिए. नाम वापस लेने का आज आखिरी दिन था. 25 अप्रैल को नामांकन पत्रों की जांच की गयी थी. इस सीट पर 12 मई को मतदान होने हैं. मोदी का मुकाबला आम आदमी पार्टी के केजरीवाल और कांग्रेस के अजय राय से हो रहा है. मोदी गुजरात में वडोदरा सीट से भी चुनाव लड रहे हैं.

यहां से कुल 79 उम्मीदवारों ने अपने नामांकन दाखिल किए थे जिनमें भाजपा की ओर से एक कवरिंग उम्मीदवार भी शामिल था. चुनाव अधिकारियों के अनुसार मुकाबले में अब 42 उम्मीदवार रह गए हैं. गरीब आदमी पार्टी के श्याम बाबू गुप्ता ने शनिवार को अपना नामांकन वापस लिया था जबकि निर्दलीय फरदीन चौधरी ने आज अपना नामांकन वापस ले लिया.

जिला निर्वाचन अधिकारी प्रांजल यादव ने आज 42 उम्मीदवारों को चुनाव चिह्न आवंटित कर दिया. वाराणसी संसदीय सीट के तहत विधानसभा के पांच क्षेत्र आते हैं और यहां मतदाताओं की संख्या करीब 16 लाख है.प्रमुख उम्मीदवारों में मोदी, राय, केजरीवाल के अलावा समाजवादी पार्टी के कैलाश चौरसिया, बसपा के विजय प्रकाश जायसवाल और माकपा के हीरालाल यादव शामिल हैं.

अन्य उम्मीदवारों को आवंटित चुनाव चिह्नों में खटिया, बांसुरी, छडी, आटोरिक्शा, लेटरबाक्स, कप प्लेट, गैस सिलेंडर, पतंग, अल्मारी , टीवी, कैमरा, ब्लैकबोर्ड, , हैट, बैट, नारियल, एयर कंडीशनर, सिलाई मशीन, कैंची, हारमोनियम, टार्च, प्रेशर कूकर, टेलीफोन आदि शामिल हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें