रॉकेट की चमक को लोगों ने समझा यूएफओ, पुलिस को किया कॉल
कैलिफोर्निया : शहर के आसमान में शुक्रवार की रात लोगों ने एक चमकदार वस्तु देखी. पृथ्वी पर आया हुआ यूएफओ समझ कर लोगों ने चैनलों और पुलिस को कॉल करना शुरू किया. लॉस एंजिल्स में फ्रीवे पर रॉकेट दिखने के बाद सभी कार रोककर इसकी वीडियो बनाने लगे. पूरे लॉस एंजिल्स में जाम लग गया. […]
कैलिफोर्निया : शहर के आसमान में शुक्रवार की रात लोगों ने एक चमकदार वस्तु देखी. पृथ्वी पर आया हुआ यूएफओ समझ कर लोगों ने चैनलों और पुलिस को कॉल करना शुरू किया. लॉस एंजिल्स में फ्रीवे पर रॉकेट दिखने के बाद सभी कार रोककर इसकी वीडियो बनाने लगे. पूरे लॉस एंजिल्स में जाम लग गया. अंत में लॉस एंजिल्स फायर विभाग ने एक सलाह जारी की कि ‘आकाश में रहस्यमय प्रकाश’ रॉकेट लांच से उत्पन्न हुआ था. दरअसल, स्पेस एक्स ने शुक्रवार को फॉल्कन-9 से 10 उपग्रहों को अंतरिक्ष भेजा था. ये सभी उपग्रह इरिडियम कम्युनिकेशंस के हैं.
अंतरिक्ष में स्वतंत्र रूप से उड़ने वाले पहले व्यक्ति ब्रूस मैककैन्डलेस नहीं रहे
अंतरिक्ष में स्वतंत्र रूप से उड़ान भरने वाले पहले व्यक्ति ब्रूस मैककैन्डलेस (80) का शुक्रवार को निधन हो गया. नासा के अंतरिक्ष यात्री ब्रुस ने 1984 में अंतरिक्ष में स्पेसवाकर जेट पैक सूट पहन कर 90 मीटर (300 फुट) से अधिक की यात्रा की थी. उस समय स्पेस शटल चैलेंजर से उनके अंतरिक्ष में चलने वाली तस्वीर खींची गयी थी, जो 1984 की सबसे लोकप्रिय तस्वीरों में से एक थी. उनकी मौत पर सीनेटर जॉन मैककेन ने कहा कि अंतरिक्ष में आसानी से चलने वाले ब्रूस ने अमेरिकियों को विश्वास दिलाया है कि मानव क्षमता की सीमा नहीं है.