अफ़ग़ानिस्तानी ख़ुफ़िया एजेंसी कैंपस में आत्मघाती हमला, 10 मरे

Reuters अफ़ग़ानिस्तान की राजधानी काबुल में ख़ुफ़िया एजेंसी के परिसर में एक आत्मघाती हमला हुआ है. अधिकारियों का कहना है कि इस हमले में 10 लोग मारे गए हैं. इसमें पांच लोग ज़ख़्मी भी हुए हैं. जब ख़ुफ़िया एजेंसी के कर्मचारी काम के लिए के लिए जा रहे थे तभी हमलावर ने ख़ुद को उड़ा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 25, 2017 6:25 PM
undefined
अफ़ग़ानिस्तानी ख़ुफ़िया एजेंसी कैंपस में आत्मघाती हमला, 10 मरे 2
Reuters

अफ़ग़ानिस्तान की राजधानी काबुल में ख़ुफ़िया एजेंसी के परिसर में एक आत्मघाती हमला हुआ है.

अधिकारियों का कहना है कि इस हमले में 10 लोग मारे गए हैं. इसमें पांच लोग ज़ख़्मी भी हुए हैं. जब ख़ुफ़िया एजेंसी के कर्मचारी काम के लिए के लिए जा रहे थे तभी हमलावर ने ख़ुद को उड़ा लिया.

ख़बरों के मुताबिक पीड़ितों में महिलाएं भी शामिल हैं. सुन्नी मुसलमान चरमपंथी संगठन इस्लामिक स्टेट ने इस हमले की ज़िम्मेदारी ली है.

जिस अस्पताल में लोगों को भर्ती किया गया है उसके निदेशक का कहना है कि हताहतों की संख्या बढ़ सकती है. हाल की दिनों में अफ़ग़ानिस्तान में इस तरह के हमले बढ़े हैं.

पिछले हफ़्ते इस्लामिक स्टेट ने ख़ुफ़िया एजेंसी से जुड़े एक ट्रेनिंग सेंटर पर हमला किया था. 2015 से अफ़ग़ानिस्तान में जिहादी समूहों का प्रभाव बढ़ा है.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)

]]>

Next Article

Exit mobile version