15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फिर गोलियों की तड़तड़ाहट से दहला कैलिफोर्निया, 2 लोगों की मौत

लॉन्ग बीच (अमेरिका) : दक्षिण कैलिफोर्निया के विधि कार्यालय में गोलीबारी में एक बंदूकधारी समेत दो लोगों की मौत हो गयी और एक अन्य घायल हो गया. अधिकारियों ने इसे कार्यस्थल पर हुई हिंसा बताया है. लॉन्ग बीच पुलिस ने बताया कि इस घटना की जांच की जा रही है. यहां के मेयर रॉबर्ट गार्सिया […]

लॉन्ग बीच (अमेरिका) : दक्षिण कैलिफोर्निया के विधि कार्यालय में गोलीबारी में एक बंदूकधारी समेत दो लोगों की मौत हो गयी और एक अन्य घायल हो गया. अधिकारियों ने इसे कार्यस्थल पर हुई हिंसा बताया है. लॉन्ग बीच पुलिस ने बताया कि इस घटना की जांच की जा रही है.

यहां के मेयर रॉबर्ट गार्सिया ने बताया कि घायल व्यक्ति को अस्पताल ले जाया गया. उन्होंने व्यक्ति की हालत स्थिर बतायी है. अभी यह स्पष्ट नहीं है कि बंदूकधारी ने खुद अपने आप को गोली मारी या उसे पुलिस ने गोली मारी.

लॉन्ग बीच पुलिस ने ट्वीट कर कहा, यह कार्यस्थल पर हुई हिंसा की घटना है. वीडियो में दिखाई दे रहा है कि लोग दो मंजिला इमारत के कार्यालय से बाहर निकलते हुए चिल्ला रहे हैं कि अंदर गोलीबारी हो रही है. इस इमारत में कई कार्यालय हैं लेकिन अधिकारियों ने अभी यह स्पष्ट नहीं किया है कि किस कंपनी में यह घटना हुई.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें