शादी के दो घंटे बाद ही हो गयी दुल्हन की मौत, जानें क्या था कारण…
न्यू जर्सी : अपनी प्रेमिका की अंतिम इच्छा पूरी करने के लिए कोई क्या कुछ कर सकता है, यह खबर मात्र उसका उदाहरण है. घटना अमेरिका के न्यू जर्सी की है. जहां 35 वर्षीय डेविड मोशर ने अपनी प्रेमिका हेदर लिंडसे से उसकी अंतिम इच्छा पूरी करने के लिए तब शादी की जब वह मृत्यशैया […]
न्यू जर्सी : अपनी प्रेमिका की अंतिम इच्छा पूरी करने के लिए कोई क्या कुछ कर सकता है, यह खबर मात्र उसका उदाहरण है. घटना अमेरिका के न्यू जर्सी की है. जहां 35 वर्षीय डेविड मोशर ने अपनी प्रेमिका हेदर लिंडसे से उसकी अंतिम इच्छा पूरी करने के लिए तब शादी की जब वह मृत्यशैया पर थी. शादी के मात्र दो घंटे बाद ही उस युवती की मौत हो गयी.
जिस वक्त इस दंपती ने शादी की उस वक्त वह युवती अॅाक्सीजन मास्क लगाये हुए थी और शादी के वचन भी ठीक से नहीं बोल पा रही थी. लिंडसे की दोस्त ने शादी की तसवीर सोशल मीडिया में शेयर की और इस अनोखी शादी के बारे में बताया. उसकी दोस्त ने बताया कि जिस वक्त शादी हुई लिंडसे डरी नहीं, बल्कि वह सेलिब्रेट कर रही थी. उसने अपने दोनों हाथों को उठाकर सेलिब्रेट किया.
डेविड और लिंडसे 2015 से प्रेम में थे, लेकिन ब्रेस्ट कैंसर के कारण इनका प्यार परवान नहीं चढ़ सका और उसकी मौत हो गयी. लेकिन इस अनोखी शादी के कई लोग गवाह बने और इस दंपती के प्रेम को सैल्यूट किया.