नासा : रोबोट करेंगे उपग्रहों की मरम्मत, दुश्मनों का करेंगे खात्मा
वाशिंगटन: नासा अमेरिका की रक्षा अनुसंधान एजेंसी के साथ ऐसा रोबोट बनाने की तैयारी में है जो न केवल उपग्रह में दोबारा ईंधन भर सकता है बल्कि उपग्रहों की मरम्मत भी कर सकता है. यह रोबोट इसके अलावा अंतरिक्ष युद्ध की स्थिति में दुश्मनों के विमानों को भी खत्म कर सकता है. इन रोबोटिक उपग्रहों […]
वाशिंगटन: नासा अमेरिका की रक्षा अनुसंधान एजेंसी के साथ ऐसा रोबोट बनाने की तैयारी में है जो न केवल उपग्रह में दोबारा ईंधन भर सकता है बल्कि उपग्रहों की मरम्मत भी कर सकता है. यह रोबोट इसके अलावा अंतरिक्ष युद्ध की स्थिति में दुश्मनों के विमानों को भी खत्म कर सकता है.
इन रोबोटिक उपग्रहों को सर्विस स्टेशन इन ऑरबिट कहा जाता है. ये किसी भी उपग्रह के जीवनकाल में बडे पैमाने पर सुधार कर सकते हैं. इसके अलावा ये रोबोट उपग्रहों की मामूली टूट-फूट को ठीक कर सकते हैं और उसे क्षति से बचा सकते हैं. मौजूदा समय में अंतरिक्ष में क्षतिग्रस्त सिस्टम का ठीक होना और उसे बदलना काफी कठिन और खर्चीला है.