Loading election data...

किम जोंग उन का टेबल और तीसरा विश्वयुद्ध: क्या 2018 में तहस-नहस हो जाएगी दुनिया ?

प्योंगयांग : क्या 2018 में तीसरा विश्वयुद्ध होगा ? नहीं ऐसा प्रश्‍न हम नहीं कर रहे, बल्कि दुनिया में चल रही हलचल से कुछ लोग ऐसे कयास लगा रहे हैं. क्योंकि , नये साल के आगाज पर उत्तर कोरिया के सुप्रीम लीडर किम जोंग उन ने अमेरिका को खुलेआम परमाणु हमले की धमकी देकर तीसरे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 2, 2018 11:21 AM

प्योंगयांग : क्या 2018 में तीसरा विश्वयुद्ध होगा ? नहीं ऐसा प्रश्‍न हम नहीं कर रहे, बल्कि दुनिया में चल रही हलचल से कुछ लोग ऐसे कयास लगा रहे हैं. क्योंकि , नये साल के आगाज पर उत्तर कोरिया के सुप्रीम लीडर किम जोंग उन ने अमेरिका को खुलेआम परमाणु हमले की धमकी देकर तीसरे विश्वयुद्ध की आशंका को और बढ़ा दिया है.

यहां चर्चा करना शायद उचित होगा कि करीब साढ़े चार सौ साल पहले फ्रांस के (16वीं1503-1566) सदी के जाने-माने भविष्यवक्ता नास्त्रेदमस ने भी साल 2018 में तीसरे विश्वयुद्ध शुरू होने की भविष्यवाणी की थी. नास्त्रेदमस की मानें तो साल 2018 में भीषण प्राकृतिक आपदाएं आएंगी, अर्थव्यवस्था तहस-नहस हो जाएगी और तीसरा विश्वयुद्ध शुरू होगा. नास्त्रेदमस की भविष्यवाणियां पहले भी सही साबित हो चुकी हैं, जिससे दुनिया की चिंता बढ़ती नजर आ रही है.

वर्तमान में उत्तर कोरिया और अमेरिका के बीच जैसा तनाव देखा जा रहा है, उससे तो यही कयास लगाये जा रहे हैं कि इस साल परमाणु युद्ध का टलना मुश्किल है. अगर तीसरा विश्वयुद्ध हुआ, तो यह प्रथम और द्वितीय विश्वयुद्ध से भी भयानक होगा. वैश्विक व्यवस्था तहस-नहस हो जाएगी.

गौर हो कि नये साल पर अपने भाषण के दौरान उत्तर कोरिया के तानाशाह किम जोंग उन ने अमेरिका को धमकी देते हुए कहा है कि अमेरिका की पूरी ज़मीन हमारी परमाणु मिसाइलों की जद में है और इन मिसाइलों का बटन हमेशा ही मेरी टेबल पर रखा रहता है. उन्होंने कहा कि उत्तर कोरिया सबसे बड़ी परमाणु शक्ति बनकर दुनिया के समक्ष प्रकट होगा.

नास्त्रेदमस की पहले की भविष्यवाणियों पर एक नजर
नास्त्रेदमस ने आने वाली 20 शताब्दियों के लिए जो भविष्यवाणियां की थीं, उनमें से ज्यादातर सच साबित हो चुकी है. इसलिए पूरी दुनिया के लोग नास्त्रेदमस की भविष्यवाणियां पर काफी हद तक विश्‍वास करते हैं. नास्त्रेदमस ने डायना की मौत, तानाशाह एडोल्फ हिटलर के उदय, परमाणु बम, द्वितीय विश्व युद्ध, 9/11 आतंकी हमले के बारे में भविष्यवाणियां की थीं जो बिल्कुल सटीक साबित हुई हैं. यदि इस साल परमाणु युद्ध (तीसरा विश्वयुद्ध) शुरू होने की भविष्यवाणी सही साबित हुई, तो मानव जीवन भी संकट में पड़ जाएगा.

Next Article

Exit mobile version