14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भारत भारती पब्लिक ने बिरसा मुंडा स्कूल को हराया

शुभारंभ l स्कूल क्रिकेट लीग मैच शुरू, वरीय क्रिकेटर ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया उदघाटन गोड्डा : जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में स्कूली क्रिकेट लीग मैच मंगलवार से शुरू हुआ. इसका उद्घाटन संघ के अध्यक्ष एचएम बोदरा, जितेंद्र मंडल व वरीय क्रिकेटर अमित बोस ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया. स्कूली […]

शुभारंभ l स्कूल क्रिकेट लीग मैच शुरू, वरीय क्रिकेटर ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया उदघाटन

गोड्डा : जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में स्कूली क्रिकेट लीग मैच मंगलवार से शुरू हुआ. इसका उद्घाटन संघ के अध्यक्ष एचएम बोदरा, जितेंद्र मंडल व वरीय क्रिकेटर अमित बोस ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया. स्कूली लीग में प्रत्येक दिन दो मैच खेले जा रहे हैं. कोषाध्यक्ष अनुज कुमार सिंहा ने बताया कि पहले मैच में भारत भारती पब्लिक स्कूल ने 27 रनों से बिरसा मुंडा स्कूल को हरा दिया है. टॉस जीत कर पहले खलते हुए भारत भारती स्कूल की टीम ने 17 ओवरों में 10 विकेट खो कर 146 रन बनाये. जिसमें हसनैन ने 56 रन, साकेत ने 20 रन, राहुल ने 13 रन बनाये.
बाद में खेलते हुए बिरसा मुंडा स्कूल की टीम ने 17 ऑवरों में छह विकेट के नुकसान पर 121 रन ही बना सकी. इसमें आर्यन प्रताप ने 38 रन, गौरव ने 15 रन, सफी ने 13 रन बनाये. गेंदबाजों ने झटके विकेट : पहले दिन के मैच में खास तौर पर गेंदबाजों ने कमाल किया. गेंदबाज सफी ने चार विकेट चटकाये. इसके अलावा सिब्तयन व मिनहाज ने दो- दो विकेट हासिल किये. वहीं, सनम ने तीन विकेट, साकेत व सुभम ने एक- एक विकेट लिये. मैच के निर्णायक ऋषिकांत, आकाश व स्कोरर सुरज थे.
स्कूल लीग में हर दिन खेले जायेंगे दो मैच
स्कूलों की प्रतिभा क्रिकेट में दिखा रही जोहर
स्कूलो लीग क्रिकेट में होता है कांटेदार मुकाबला
ज्ञान स्थली स्कूल ने संत थॉमस को हराया
दूसरे मैच में ज्ञान स्थली स्कूल की टीम ने सात विकेट से संत थॉमस को हरा दिया. इस मैच में पहले खेल कर 16 ऑवर में 10 विकेट खो कर 100 रन बनाये. बाद में लक्ष्य का पीछा करने उतरी ज्ञान स्थली स्कूल टीम ने 12 ऑवर में ही तीन विकेट के नुकसान पर 104 रन बनाये और मैच को अपनी झोली में कर ली. मैच में बल्लेबाज अभिनव ने 25, जतिन ने 13, नौमान ने 39 व इंतेसार ने 20 रनों का योगदान टीम को दिया. वहीं, गेंदबाजी में शकील ने चार विकेट, प्रदीप ने 2-2 विकेट व प्रियरंजन ने एक विकेट हासिल किये. मैच के निर्णायक शंकर दास, सुरज व स्कोरर सन्नी थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें