वाशिंगटन : अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने उत्तर कोरिया के तानाशाह नेता किम जोंग उन को उसी की भाषा में जवाब देते हुए कहा कि मेरे पास भी परमाणु हथियार वाला बटन है और वह ज्यादा शक्तिशाली है. ट्रंप ने कहा मेरा वाला बटन काम भी करता है कोई उसे बताओ.
ट्रंप ने ट्विटर पर लिखा, ‘किम जोंग को कोई बताए कि एक परमाणु बटन मेरे पास भी है और मेरा वाला काम भी करता है.’
इससे पहले किम जोंग-उन ने नये साल के पहले ही दिन अमेरिका को चेतावनी देते हुए कहा था कि परमाणु बम को लॉन्च करने का बटन हमेशा उनकी डेस्क पर रहता है.
दो दिनों के बाद इसका जवाब देते हुए डोनाल्ड ट्रंप ने ट्वीट किया, ‘उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग-उन ने कहा है कि उनकी डेस्क पर हमेशा एक न्यूक्लियर बटन रहता है. उनके कमजोर और खाने के लिए तरस रहे साम्राज्य में से कोई उन्हें बताए कि मेरे पास भी एक परमाणु बटन है जो उनके बटन से बहुत बड़ा और ताक़तवर है. साथ ही मेरा परमाणु बटन काम भी करता है.’
किम जोंग उन ने अपने परमाणु कार्यक्रम को आगे बढ़ाने का संकेत देते हुए देश से बड़े पैमाने पर परमाणु हथियारों और मिसाइलों का उत्पादन करने की अपील की थी. उत्तर कोरिया ने उसके परमाणु कार्यक्रमों को लेकर विश्वस्तर पर तनाव और अंतरराष्ट्रीय प्रतिबंधों के बाजवूद वर्ष 2017 में नाटकीय रूप से अपने परमाणु कार्यक्रम को लगातार बढ़ाया.
किम ने कहा, ‘हमें बड़े पैमाने पर परमाणु हथियार और मिसाइलों का उत्पादन कर उनकी तैनाती तेज करनी चाहिए.’ उत्तर कोरिया ने कहा कि परमाणु कार्यक्रम अमेरिका की मुख्य भूमि को निशाना बनाने के लिए डिजाइन किया गया है.