डोनाल्ड ट्रंप प्रशासन एक ऐसे प्रस्ताव पर विचार कर रहा है, जो अगर पास हो गया तो 5 लाख से ज्यादा भारतीयों को नौकरी छोड़ देश लौटना पड़ सकता है. इस प्रस्ताव के मुताबिक, एच-1 बी वीजा का विस्तार नहीं किया जायेगा. इस वजह से उन्हें अमेरिका छोड़ना पड़ सकता है.
अमेरिका के होमलैंड सिक्योरिटी विभाग इन नियमों को बनाने पर विचार कर रहा है. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के चुनावी वादे ‘बाय अमेरिकन, हायर अमेरिकन’ के तहत एच-1 बी वीजा का एक्सटेंशन रोका जायेगा.
जानकारों का मानना है कि इस अगरयह प्रस्ताव लागू हुआ, तो ग्रीन कार्ड का इंतजार कर रहे लगभग 5 लाख भारतीयप्रभावितहोंगे.
डिपार्टमेंट ऑफ होमलैंड सिक्योरिटी (डीएचएस) के साथ मेमो के रूप में साझा किया गया यह प्रस्ताव उन विदेशी वर्कर्स को अपना H-1B वीजा रखने से रोक सकता है, जिनके ग्रीन कार्ड आवेदन पेंडिंग पड़े हों.
गौरतलब है कि वर्तमान नियमों के मुताबिक, विदेशी गेस्ट वर्कर्स को H-1B वीजा की 3 साल की वैधता के अलावा एक बार तीन साल का विस्तार मिलता है.
अगर इन 6 साल तक व्यक्ति का ग्रीन कार्ड (स्थायी निवास) का आवेदन पेंडिंग है, तो उसके H-1B वीजा को तब तक अनिश्चित विस्तार मिल जाता है जब तक ग्रीन कार्ड का आवेदन पूरा नहीं होता है.