20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सीपीईसी परियोजना की आड़ में पाकिस्तान ने अमेरिका को दिखायी आंख, डॉलर के बदले युआन से करेगा लेन-देन

इस्लामाबाद : पाकिस्तान के केंद्रीय बैंक ने चीनी मुद्रा युआन को द्विपक्षीय व्यापार और निवेश गतिविधियों के लिए उपयोग करने की अनुमति दे दी है. इस कदम के बाद युआन सीपीईसी (चीन पाकिस्तान आर्थिक गलियारा) परियोजनाओं में लेन-देन के लिए डॉलर की जगह ले सकता है. स्टेट बैंक ऑफ पाकिस्तान (एसबीपी) ने कहा कि निवेश […]

इस्लामाबाद : पाकिस्तान के केंद्रीय बैंक ने चीनी मुद्रा युआन को द्विपक्षीय व्यापार और निवेश गतिविधियों के लिए उपयोग करने की अनुमति दे दी है. इस कदम के बाद युआन सीपीईसी (चीन पाकिस्तान आर्थिक गलियारा) परियोजनाओं में लेन-देन के लिए डॉलर की जगह ले सकता है. स्टेट बैंक ऑफ पाकिस्तान (एसबीपी) ने कहा कि निवेश और व्यापार के लिए चीनी मुद्रा के इस्तेमाल की सभी व्यवस्थाएं पहले ही जा चुकी हैं. युआन को अपनाने का अर्थ है कि पाकिस्तान और चीन 50 अरब डॉलर की चीन-पाकिस्तान आर्थिक गलियारे परियोजनाओं में लेन-देन के लिए अमेरिकी डॉलर की जगह चीनी मुद्रा का उपयोग कर सकेंगे.

इसे भी पढ़ें : चीन ने दिया पाकिस्तान को झटका: रोकी फंडिंग, CPEC से जुड़े काम ठप

पाकिस्तान के योजना और विकास मंत्री एहसान इकबाल ने 19 दिसंबर को कहा था कि सरकार ने सभी द्विपक्षीय व्यापार में डॉलर के स्थान पर युआन का प्रयोग करने के चीन के प्रस्ताव पर विचार किया. पाकिस्तानी अखबार डॉन ने मंगलवार को बैंक की ओर से जारी बयान के हवाले से कहा कि एसबीपी ने आयात, निर्यात और वित्तीय लेन-देन में युआन का इस्तेमाल सुनिश्चित करने के लिए व्यापक नीतिगत उपाय किये हैं.

इसमें कहा गया है कि युआन को ग्वादर, बलूचिस्तान में कानूनी रूप से वैध ठहराये जाने के चीनी प्रस्ताव को खारिज करने के बाद यह निर्णय लिया गया है. रिपोर्ट में कहा गया है कि सार्वजनिक और निजी क्षेत्र के उद्यम (पाकिस्तान और चीन दोनों जगह) द्विपक्षीय व्यापार और निवेश गतिविधियों के लिए युआन का उपयोग करने के लिए स्वतंत्र हैं.

बैंक के प्रवक्ता ने कहा कि द्विपक्षीय व्यापार के लिए चीनी मुद्रा के इस्तेमाल को लेकर मीडिया में कई तरह प्रश्न थे, इसलिए युआन को लेकर बयान जारी किया गया. पाकिस्तान में विदेशी मुद्रा लेन-देन के लिए युआन एक स्वीकृत मुद्रा है. इसके लिए एसबीपी जरूरी नियामकीय रूपरेखा पहले ही लागू कर चुका है, जिससे व्यापार और ऋण पत्र जैसी सुविधाएं शुरू करने में आसानी होगी.

साथ ही, युआन में वित्तपोषण की सुविधा भी उपलब्ध होगी. पाकिस्तान में नियमों के मुताबिक, युआन, डॉलर, यूरो और जापानी येन जैसी अन्य अंतरराष्ट्रीय मुद्राओं के बराबर है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें