यहां होता है रोगियों का मुफ्त इलाज

दिल्ली सरकार द्वारा 1979 में इस हॉस्पिटल की स्थापना की गयी थी. मगर हॉस्पिटल पूरी तरह से संचालित 1987 में हुआ. शुरुआत में यहां 350 बेड थे. वर्तमान में यहां 1000 बेड मौजूद हैं. हॉस्पिटल में कई डिपार्टमेंट्स हैं. साथ ही यहां इलाज काफी सस्ता है. जनरल ओपीडी यहां नि:शुल्क होती है. इसके अलावा ऑपरेशन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 30, 2014 11:23 AM

दिल्ली सरकार द्वारा 1979 में इस हॉस्पिटल की स्थापना की गयी थी. मगर हॉस्पिटल पूरी तरह से संचालित 1987 में हुआ. शुरुआत में यहां 350 बेड थे. वर्तमान में यहां 1000 बेड मौजूद हैं. हॉस्पिटल में कई डिपार्टमेंट्स हैं. साथ ही यहां इलाज काफी सस्ता है. जनरल ओपीडी यहां नि:शुल्क होती है. इसके अलावा ऑपरेशन आदि भी नि:शुल्क किये जाते हैं. यहां इलाज के लिए अत्याधुनिक मशीनें मौजूद हैं.

पूरी बॉडी का सीटी स्कैन करनेवाली मशीन है, जो प्रतिदिन 17 से 20 सीटी स्कैन करती है. इसके अलावा सीटी स्कैन की कई अन्य मशीनें भी मौजूद हैं. हॉस्पिटल में 3 हीमो-डायलिसिस यूनिट हैं. यहां डायलिसिस सुबह 8 बजे से रात 8 बजे तक किया जाता है. यहां न्यूरो सर्जरी ओटी भी मौजूद है. इमरजेंसी और रूटीन में ब्रेन और स्पाइन से संबंधित ऑपरेशन होते हैं. एक चार बेड वाला न्यूरो सर्जरी आइसीयू भी है.

मौजूद हैं विभिन्न डिपार्टमेंट : हॉस्पिटल में डर्मेटोलॉजी, जेनरल सर्जरी, डेंटिस्ट्री, बर्न एंड प्लास्टिक सर्जरी, न्यूरोलॉजी, गाइनेकोलॉजी, न्यूरोसर्जरी, पेडिएट्रिक, ऑर्थोपेडिक आइ, साइकाइट्री, इएनटी, आदि कई डिपार्टमेंट हैं. इनमें प्रतिदिन लगभग 4500 मरीज इलाज कराने आते हैं. संस्थान में ब्लड बैंक और आरबीटीसी की सुविधा भी है.

इमरजेंसी केयर की बेहतर सुविधा : इमरजेंसी विभाग में सभी प्रमुख डिपार्टमेंट के उच्च प्रशिक्षित चिकित्सक 24 घंटे मौजूद रहते हैं. इसमें एक्स-रे मशीन, अल्ट्रासाउंड यूनिट और इसीजी की सुविधा के साथ सेंट्रलाइज्ड ऑक्सीजन सप्लाइ और वेक्यूम सक्शन की सुविधा भी मौजूद हैं. यहां 18 बेड का एक डिजास्टर वार्ड भी है. इमरजेंसी के ट्रॉमा ब्लॉक में भी 50 बेड मौजूद हैं. इनमें से 20 आर्थोपेडिक्स और 30 बेड हेड इंज्यूरी के लिए निर्धारित किये गये हैं. 6 बेड ट्रॉमा आइसीयू के लिए भी मौजूद है.

ओपीडी टाइमिंग : जेनरल ओपीडी के लिए यहां कंप्यूटराइज्ड रजिस्ट्रेशन अनिवार्य है. सोमवार से शुक्रवार सुबह 7 बजे से दोपहर 12 बजे तक रजिस्ट्रेशन होता है. इसके लिए यहां 17 टर्मिनल हैं. सीनियर सिटिजन और विकलांगों के लिए रजिस्ट्रेशन का विशेष प्रबंध किया गया है. इमरजेंसी के लिए अलग से रजिस्ट्रेशन वार्ड बना हुआ है.
प्रस्तुति : कुलदीप तोमर, दिल्ली

ओपीडी का समय
ओपीडी सप्ताह में छह दिन चलती है. रविवार को अवकाश रहता है. यह सुबह 9 बजे से दोपहर दो बजे तक खुाली रहती है. ओपीडी के लिए पूर्व में अप्वाइंटमेंट या रजिस्ट्रेशन कराना होता है. हेल्पलाइन नंबर पर कॉल कर के अप्वाइंटमेंट ले सकते हैं. इमरजेंसी में यहां 24 घंटे व्यवस्था मौजूद रहती है.

संपर्क करें

गुरु तेग बहादुर हॉस्पिटल

जीटीबी इंक्लेव

दिलशाद गार्डन, शहादरा, दिल्ली

पिन कोड-110095

फोन-011-22586262 www.gtbh.delhigovt.nic.in

Next Article

Exit mobile version