14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जहर के डर से स्टाफ को टूथब्रश भी छूने नहीं देते हैं ट्रंप, जानें कुछ और खास

‘अगर मेरी शर्ट फर्श पर है, तो ऐसा इसलिए है क्योंकि मैं इसे फर्श पर चाहता हूं, इसे वहीं पड़ा रहने दो.’ राष्ट्रपति बनने के बाद ट्रंप अपने शुरुआती दिनों में व्हाइट हाउस के कर्मचारियों पर हमेशा ऐसे ही भड़कते थे. अमेरिकी लेखक-पत्रकार माइकल वोल्फ ने अपनी पुस्तक ‘फायर एंड फ्यूरी: इनसाइड द ट्रम्प व्हाइट […]

‘अगर मेरी शर्ट फर्श पर है, तो ऐसा इसलिए है क्योंकि मैं इसे फर्श पर चाहता हूं, इसे वहीं पड़ा रहने दो.’ राष्ट्रपति बनने के बाद ट्रंप अपने शुरुआती दिनों में व्हाइट हाउस के कर्मचारियों पर हमेशा ऐसे ही भड़कते थे. अमेरिकी लेखक-पत्रकार माइकल वोल्फ ने अपनी पुस्तक ‘फायर एंड फ्यूरी: इनसाइड द ट्रम्प व्हाइट हाउस’ में इस बात का खुलासा करते हुए लिखा है कि ट्रंप को कभी अपने कर्मचारियों पर विश्वास नहीं होता था. वे उन्हें कुछ भी हाथ लगाने से मना करते थे. विशेष रूप से उनके टूथब्रश, उन्हें लगता था कि लोग कहीं उन्हें जहर देकर मार न डालें. वह अपने बिस्तर को अक्सर पलट कर रखते थे और अपने कर्मचारियों को निर्देश दे रखा था कि उनकी चादरें तभी धोयी जाये, जब वे धोने को कहें.

अगर शाम 6:30 बजे तक उन्हें खाना नहीं मिलता तो ट्रंप आराम करने अपने घर चले जाते. वहां बिस्तर पर बैठकर टीवी देखते हुए वह पनीर बर्गर खाया करते थे. टीवी देखने के वे बड़े शौकिन हैं. पुस्तक में बताया गया है कि कभी-कभी वे एकसाथ तीन-तीन टीवी स्क्रीन को देखते हुए अपने दोस्तों से फोन पर मीडिया के बारे झुंझलाते हुए चर्चा किया करते थे. व्हाइट हाउस ने इस पुस्तक में लिखी गयी सभी बातों से इनकार किया है. आधिकारिक बयान में कहा गया है कि लेखक का व्हाइट हाउस से कोई संबंध नहीं है, इसकी बिक्री रोकी जाये.

ट्रंप हमेशा खाते हैं मैकडोनाल्ड्स बर्गर

राष्ट्रपति ट्रंप को हमेशा मैकडोनाल्ड्स खाते हुए देखा जा सकता है. ऐसा इसलिए नहीं कि उन्हें यह काफी पसंद है. बल्कि इसलिए कि व्हाइट हाउस के कर्मचारी उनके खाने में जहर मिला कर उन्हें मार न डालें. वे बिना बताये किसी भी मैकडोनाल्ड्स स्टोर पर पहुंच जाते और अपना पसंदीदा बर्गर खाकर वहां से निकल जाते.

इवांका ने खोला पिता के हेयरस्टाइल का राज

डोनाल्ड ट्रंप की बेटी इवांका ने अपने दोस्तों के बीच अपने पिता के हेयरस्टाइल का राज खोलते हुए बताया, ‘एक बिल्कुल साफ खोपड़ी जिसके चारों ओर से सर्जरी के बाद बाल उगाये गये हैं. उस साफ खोपड़ी को ढंकने के लिए वे अपने नकली बालों को आगे से ऊपर, दायें-बायें से पीछे की ओर एक चक्र बनाकर ले जाते हैं. इवांका ने यह भी बताया कि बालों में लगाने वाले रंग के कारण उनके बाल ऐसे दिखायी देते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें