पाकिस्तान का दावा, सुरक्षा सहयोग पर अमेरिका के साथ अभी भी काम कर रहे
इस्लामाबाद : पाकिस्तान ने शुक्रवार को कहा कि वह सुरक्षा सहयोग के मुद्दे पर अमेरिका के साथ भागीदारी कर रहा है और आतंकी समूहों के खिलाफ कार्रवाई करने में नाकामी के लिए इस्लामाबाद को एक अरब डॉलर की सहायता रोके जाने की अमेरिका की घोषणा के विवरण का इंतजार कर रहा है. वाशिंगटन में विदेश […]
इस्लामाबाद : पाकिस्तान ने शुक्रवार को कहा कि वह सुरक्षा सहयोग के मुद्दे पर अमेरिका के साथ भागीदारी कर रहा है और आतंकी समूहों के खिलाफ कार्रवाई करने में नाकामी के लिए इस्लामाबाद को एक अरब डॉलर की सहायता रोके जाने की अमेरिका की घोषणा के विवरण का इंतजार कर रहा है.
वाशिंगटन में विदेश विभाग की प्रवक्ता हीदर नौएर्ट ने संवाददाता सम्मेलन में घोषणा की कि अमेरिका मदद रोकेगा. इससे कुछ दिन पहले राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने पाकिस्तान पर हमला करते हुए कहा था कि अमेरिका ने पिछले 15 सालों में उसे 33 अरब डॉलर से ज्यादा की मदद दी और उसने बदले में झूठ और छल के सिवाय कुछ नहीं दिया.
पाकिस्तान विदेश कार्यालय ने मदद रोके जाने की घोषणा पर टिप्पणी किये बिना कहा, हम सुरक्षा सहयोग पर अमेरिकी प्रशासन के साथ भागीदारी कर रहे हैं और आगे विवरण का इंतजार है. कुछ समय में समान लक्ष्य को लेकर अमेरिकी फैसले का असर और साफ हो जायेगा. विदेश कार्यालय ने कहा कि पाकिस्तान का मानना है कि आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में अमेरिका के साथ उसका सहयोग सीधे तौर पर अमेरिका के राष्ट्रीय हितों के साथ ही अंतरराष्ट्रीय समुदाय के व्यापक हितों के पक्ष में काम करता है.