सनकी तानाशाह किम जोंग से हुई गलती, उत्तर कोरिया में ही दाग दी मिसाइल
सोल : उत्तर कोरिया का तानाशाह किम जोंग-उन अतंरराष्ट्रीय दबाव के बावजूद लगातार मिसाइल परीक्षण करने से बाज नहीं आ रहा है. लेकिन उत्तर कोरिया की एक मिसाइल गलती से अपने शहर पर ही जा गिरी, जिससे शहर के लोगों में हड़कंप मच गया. बताया जा रहा है कि मिसाइल लॉन्च होने के कुछ समय […]
सोल : उत्तर कोरिया का तानाशाह किम जोंग-उन अतंरराष्ट्रीय दबाव के बावजूद लगातार मिसाइल परीक्षण करने से बाज नहीं आ रहा है. लेकिन उत्तर कोरिया की एक मिसाइल गलती से अपने शहर पर ही जा गिरी, जिससे शहर के लोगों में हड़कंप मच गया. बताया जा रहा है कि मिसाइल लॉन्च होने के कुछ समय बाद ही उत्तर कोरिया के एक शहर पर दुर्घटनाग्रस्त हो गया जिससे नुकसान भी हुआ.
खबर के अनुसार, अमेरिकी अधिकारियों ने बताया कि बीते 28 अप्रैल को ह्वासोंग-12 नाम की एक अंतर महाद्वीपीय बैलिस्टिक मिसाइल (आइआरबीएम) के बारे में यह खबर मिली थी कि ये आकाश में क्रैश हो गयी. लेकिन, वर्तमान में जो जानकारी सामने आयी है उसके अनुसार , मिसाइल उत्तर कोरिया की राजधानी प्योंगयोंग से करीब 90 मील दूल टोकचोन शहर के ऊपर जाकर गिरी थी.
यहां चर्चा कर दें कि मिसाइल गिरने वाले शहर टोकचोन की आबादी लगभग 2 लाख है. डिप्लोमेट मैग्जीन ने अमेरिकी खुफिया सूत्रों और सैटेलाइट तस्वीर के हवाले से जानकारी दी कि ऐसा अनुमान है कि इस शहर के ऊपर मिसाइल के आकर फटने से इंडस्ट्रियल और एग्रीकल्चरल बिल्डिंग्स को काफी नुकसान हुआ है. रिपोर्ट में कहा गया है कि पुकचांग हवाईक्षेत्र से इस मिसाइल को छोड़े जाने के बाद ये उत्तर-पूरब की दिशा में 24 मील तक पहुंची लेकिन उसके बाद यह 43 मील से ज्यादा नहीं जा पायी. अमेरिकी सरकार के सूत्र ने बताया कि इस मिसाइल के छोड़े जाने के बाद पहले ही चरण में इसके इंजन ने धोखा दे दिया.
वैसे पब्लिकेशन की तरफ से ये साफ कहा गया है कि किम जोंग-उन की वजह से यह बता पाना संभव नहीं है कि इस मिसाइल के कारण कितने लोगों को जान गंवानी पड़ी.