Loading election data...

धीरे-धीरे रास्ते पर आ रहा पाकिस्तान, हाफिज और मसूद के संगठनों को धन देने वालों पर होगी कड़ी कार्रवाई

इस्लामाबाद : नरेंद्र मोदी सरकार की कूटनीति रंग ला रही है. वैश्विक मंच पर अलग-थलग हो चुका पाकिस्तान अब धीरे-धीरे लाईन पर आतादिख रहाहै. विश्व को आतंकवाद एक्सपोर्ट करने वाले भारत के पड़ोसी मुल्क ने कहा है कि मुंबई में आतंकवादी हमले के मुख्य साजिशकर्ता हाफिज सईद द्वारा संचालित तथाकथित चैरिटी सहित प्रतिबंधित संगठनों को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 7, 2018 8:27 AM

इस्लामाबाद : नरेंद्र मोदी सरकार की कूटनीति रंग ला रही है. वैश्विक मंच पर अलग-थलग हो चुका पाकिस्तान अब धीरे-धीरे लाईन पर आतादिख रहाहै. विश्व को आतंकवाद एक्सपोर्ट करने वाले भारत के पड़ोसी मुल्क ने कहा है कि मुंबई में आतंकवादी हमले के मुख्य साजिशकर्ता हाफिज सईद द्वारा संचालित तथाकथित चैरिटी सहित प्रतिबंधित संगठनों को धन मुहैया कराने वालों को भारी जुर्माने के साथ10 साल तक की जेल की सजा होगी.

यह चेतावनी उर्दू में देश भर में विज्ञापन केजरिये दी गयी है. यह विज्ञापन देश के सभी प्रमुख स्थानीय अखबारों में छपे हैं. विज्ञापन में सईद के जमात-उद-दावा, फलाह-ए-इंसानियत फाउंडेशन और मसूद अजहर के जैश-ए-मोहम्मद सहित 72 संगठनों के नाम बताये गये हैं.

Next Article

Exit mobile version